Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Micah 4 >> 

1अन्‍त के दिनों में ऐसा होगा कि यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर दृढ़ किया जाएगा, और सब पहाडि़यों से अधिक ऊँचा किया जाएगा; और हर जाति के लोग धारा की नाई उसकी ओर चलेंगे।

2और बहुत जातियों के लोग जाएँगे, और आपस में कहेंगे, “आओ, हम यहोवा के पर्वत पर चढ़कर, याकूब के परमेश्‍वर के भवन में जाएँ; तब वह हम को अपने मार्ग सिखाएगा, और हम उसके पथों पर चलेंगे।” क्‍योंकि यहोवा की व्‍यवस्‍था सिय्‍योन से, और उसका वचन यरूशलेम से निकलेगा।

3वह बहुत देशों के लोगों का न्‍याय करेगा, और दूर-दूर तक की सामर्थी जातियों के झगड़ों को मिटाएगा; सो वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल, और अपने भालों से हँसिया बनाएँगे; तब एक जाति दूसरी जाति के विरुद्ध तलवार फिर न चलाएगी;

4और लोग आगे को युद्ध विद्या न सीखेंगे। परन्‍तु वे अपनी-अपनी दाखलता और अंजीर के वृक्ष तले बैठा करेंगे, और कोई उनको न डराएगा; सेनाओं के यहोवा ने यही वचन दिया है। (लूका 1:33)

5सब राज्‍यों के लोग तो अपने-अपने देवता का नाम लेकर चलते हैं, परन्‍तु हम लोग अपने परमेश्‍वर यहोवा का नाम लेकर सदा सर्वदा चलते रहेंगे।

6यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं प्रजा के लंगड़ों** को, और जबरन निकाले हुओं को, और जिनको मैंने दु:ख दिया है उन सब को इकट्ठे करूँगा।

7और लंगड़ों को मैं बचा रखूँगा, और दूर किए हुओं को एक सामर्थी जाति कर दूँगा; और यहोवा उन पर सिय्‍योन पर्वत के ऊपर से सदा राज्‍य करता रहेगा।

8और हे एदेर के गुम्‍मट, हे सिय्‍योन की पहाड़ी, पहली प्रभुता अर्थात् यरूशलेम का राज्‍य तुझे मिलेगा।

9अब तू क्‍यों चिल्‍लाती है? क्‍या तुझ में कोई राजा नहीं रहा? क्‍या तेरा युक्ति करनेवाला नाश हो गया, जिससे जच्‍चा स्‍त्री की नाई तुझे पीड़ा उठती है? (यूह. 16:21)

10हे सिय्‍योन की बेटी, जच्‍चा स्‍त्री की नाई पीड़ा उठाकर उत्‍पन्न कर; क्‍योंकि अब तू गढ़ी में से निकलकर मैदान में बसेगी, वरन बाबुल तक जाएगी; वहीं तू छुड़ाई जाएगी, अर्थात् वहीं यहोवा तुझे तेरे शत्रुओं के वश में से छुड़ा लेगा। (प्रका. 12:2)

11और अब बहुत सी जातियां तेरे विरूद्ध इकट्ठी होकर तेरे विषय में कहेंगी, “सिय्‍योन अपवित्र की जाए, और हम अपनी आँखों से उसको निहारें।”

12परन्‍तु वे यहोवा की कल्‍पनाएँ नहीं जानते, न उसकी युक्ति समझते हैं, कि वह उन्‍हें ऐसा बटोर लेगा जैसे खलिहान में पूले बटोरे जाते हैं।

13हे सिय्‍योन, उठ और आक्रमण कर, मैं तेरे सींगों को लोहे के, और तेरे खुरों कों पीतल के बना दूँगा; और तू बहुत सी जातियों को चूर-चूर करेगी, ओर उनकी कमाई यहोवा को और उनकी धन-सम्‍पत्ति पृथ्‍वी के प्रभु के लिये अर्पण करेगी।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Micah 4 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran