Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Job 26 >> 

1तब अय्‍यूब ने कहा,

2“निर्बल जन की तू ने क्‍या ही बड़ी सहायता की, और जिसकी बांह में सामर्थ नहीं, उसको तू ने कैसे सम्‍भाला है?

3निर्बुद्धि मनुष्‍य को तू ने क्‍या ही अच्‍छी सम्‍मति दी, और अपनी खरी बुद्धि कैसी भली-भाँति प्रगट की है?

4तू ने किसके हित के लिये बातें कही? और किसके मन की बातें तेरे मुँह से निकलीं?”

5“बहुत दिन के मरे हुए लोग भी जलनिधि और उसके निवासियों के तले तड़पते हैं।

6अधोलोक उसके सामने उघड़ा रहता है, और विनाश का स्‍थान ढंप नहीं सकता।(प्रका. 9:11)

7वह उत्‍तर दिशा को निराधार फैलाए रहता है, और बिना टेक पृथ्‍वी को लटकाए रखता है।

8वह जल को अपनी काली घटाओं में बान्‍ध रखता, और बादल उसके बोझ से नहीं फटता।

9वह अपने सिंहासन के सामने बादल फैलाकर उसको छिपाए रखता है।

10उजियाले और अन्‍धियारे के बीच जहाँ सिवाना बंधा है, वहाँ तक उसने जलनिधि का सिवाना ठहरा रखा है।

11उसकी घुड़की से आकाश के खम्‍भे थरथराकर चकित होते हैं।

12वह अपने बल से समुद्र को शान्त, और अपनी बुद्धि से घमण्ड को छेद देता है।

13उसकी आत्‍मा से आकाशमण्डल स्‍वच्‍छ हो जाता है, वह अपने हाथ से वेग से भागनेवाले नाग को मार देता है।

14देखो, ये तो उसकी गति के किनारे ही हैं; और उसकी आहट फुसफुसाहट ही सी तो सुन पड़ती है, फिर उसके पराक्रम के गरजने का भेद कौन समझ सकता है?”


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Job 26 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran