Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Samuel 20 >> 

1और वहाँ एक शरीर बिनयमीनी था और उसका नाम सबा' बिन बिक्री था ,उसने नरसिंगा फूँका और कहा कि दाऊद में हमारा कोई हिस्सा नहीं और न हमारी मीरास यस्सी के बेटे के साथ है ,ऐ इस्राईलियों अपने अपने डेरे को चले जाओ |

2सो सब इस्राईली दाऊद की पैरवी छोड़ कर सबा' बिन बिक्री के पीछे हो लिए लेकिन यहूदाह के लोग यर्दन से यरुशलीम तक अपने बादशाह के साथ ही रहे |

3और दाऊद यरुशलीम में अपने महल में आया और बादशाह ने अपनी उन दस हरमों को जिनको वह अपने घर की निगहबानी के लिए छोड़ गया था लेकर उनको नज़र बंद कर दिया और उनकी परवरिश करता रहा पर उनके पास न गया ,सो उन्होंने अपने मरने के दिन तक नज़र बंद रहकर रंडापे की हालत में ज़िन्दगी काटी |

4और बादशाह ने 'अमासा को हुक्म किया कि तीन दिन के अन्दर बनी यहूदाह को मेरे पास जमा' कर और तू भी यहाँ हाज़िर हो |

5सो 'अमासा बनी यहूदाह को फ़राहम करने गया पर वह मु'अय्यना वक़्त से जो उसने उसके लिए मुक़र्रर किया था ज़्यादा ठहरा |

6तब दाऊद ने अबीशे से कहा कि सबा' बिन बिक्री तो हमको अबी सलोम से ज्यादा नुक़सान पहुँचायेगा सो तू अपने मालिक के ख़ादिमों को लेकर उसका पीछा कर ता न हो कि वह फ़सीलदार शहरों को लेकर हमारी नज़र से बच निकले |

7सो योआब के आदमी और करेती और फ़लेती और सब बहादुर उसके पीछे हो लिए और यरुशलीम से निकले ताकि सबा' बिन बिक्री का पीछा करें |

8और जब वह उस बड़े पत्थर के नज़दीक पहुँचे जो जिब'ऊन में है तो 'अमासा उनसे मिलने को आया और योआब अपना जंगी लिबास पहने था और उसके ऊपर एक पटका था जिस से एक तलवार मियाँ में पड़ी हुई उसके कमर में बंधी थी और उसके चलते चलते वह निकल पडी |

9सो योआब ने 'अमासा से कहा ,ऐ मेरे भाई तू ख़ैरियात से है? और योआब ने 'अमासा की दाढ़ी अपने दहने हाथ से पकड़ी कि उसको बोसा दे |

10और 'अमासा ने उस तलवार का जो योआब के हाथ में थी ख़्याल न किया ,सो उसने उससे उसके पेट में ऐसा मारा कि उसकी अंतड़ियाँ ज़मीन पर निकल पड़ीं और उसने दूसरा वार न किया ,सो वह मर गया फिर योआब और उसका भाई अबीशे सबा' बिन बिक्री का पीछा करने चले |

11और योआब के जवानों में से एक शख्स़ उसके पास खड़ा हो गया और कहने लगा कि जो कोई योआब से राजी है और जो कोई दाऊद की तरफ़ है सो योआब के पीछे होले |

12और 'अमासा सड़क के बीच अपने ख़ून में लोट रहा था और उस शख़्स ने देखा कि सब लोग खड़े हो गये हैं, तो वह 'अमासा को सड़क पर से मैदान को उठा ले गया और जब यह देखा कि जो कोई उसके पास आता है खड़ा हो जाता है, तो उस पर एक कपड़ा डाल दिया |

13और जब वह सड़क पर से हटा लिया गया ,तो सब लोग योआब के पीछे सबा' बिन बिक्री का पीछा करने चले |

14और वह इस्राईल के सब क़बीलों में से होता हुआ अबील और बैतमा'का और सब बेरियों तक पहुँचा और वह भी जमा' होकर उसके पीछे चले |

15और उन्होंने आकर उसे बैतमा'का में घेर लिया शहर के सामने ऐसा दमदमा बाँधा कि वह फ़सील के बराबर रहा और सब लोगों ने जो योआब के साथ थे दीवार को तोड़ना शुरू' किया ताकि उसे गिरा दें |

16तब एक दानिश मन्द 'औरत शहर में से पुकार कर कहने लगी कि ज़रा योआब से कह दो कि यहाँ आए ताकि मैं उससे कुछ कहूँ |

17सो वह उसके नज़दीक आया ,उस 'औरत ने उससे कहा ,क्या तू योआब है ?उसने कहा ,हाँ तब वह उससे कहने लगी ,अपनी लौंडी की बातें सुन| उसने कहा ,मैं सुनता हूँ |

18तब वह कहने लगी कि क़दीम ज़माना में यूँ कहा करते थे कि वह ज़रूर अबील में सलाह पूँछेंगे और इस तरह वह बात को ख़त्म करते थे |

19और मैं इस्राईल में उन लोगों में से हूँ जो सुलह पसंद और दियानतदार हैं , तू चाहता है कि एक शहर और माँ को इस्राईलियों के दरमियान हलाक करे ,सो तू क्यूँ ख़ुदावन्द की मीरास को निगलना चाहता है ?

20योआब ने जवाब दिया ,मुझसे हरगिज़ हरगिज़ ऐसा न हो कि मैं निगल जाऊँ या हलाक करूँ |

21बात यह नहीं है बल्कि इफ़्राईम के कोहिस्तानी मुल्क के एक शख्स़ ने जिसका नाम सबा' बिन बिक्री है बादशाह या'नी दाऊद के ख़िलाफ़ हाथ उठाया है सो फ़क़त उसी को मेरे हवाले कर देते तो मैं शहर से चला जाऊँगा| उस 'औरत ने योआब से कहा ,देख उसका सिर दीवार पर से तेरे पास फेंक दिया जाएगा |

22तब वह 'औरत अपनी दानाई से सब लोगों के पास गई ,सो उसने सबा'बिन बिक्री का सिर काट कर उसे बाहर फेंक दिया ,तब उसने नरसिंगा फूँका और लोग शहर से अलग होकर अपने अपने डेरे को चले गये और योआब यरुशलीम को बादशाह के पास लौट आया |

23और योआब इस्राईल के सारे लश्कर का सरदार था ,और बिनायाह बिन यहूयदा' करेतियों और फलेतियों का सरदार था |

24और आदूराम ख़िराज का दरोग़ा था और अख़ीलूद का बेटा यहूसफ़त मुवर्रिख़ था |

25और सिवा मुन्शी था और सदूक़ और अबियातर काहिन थे |

26और 'ईरा याइरी भी दाऊद का एक काहिन था |



 <<  2 Samuel 20 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran