Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  1 Samuel 8 >> 

1जब समुएल बुड्ढा हो गया, तो उसने अपने बेटों को इस्राईलियों के क़ाज़ी ठराया |

2उसके पहलौठे का नाम यूएल, और उसके दूसरे बेटे का नाम अबियाह था|वह दोनों बैरसबा' के क़ाज़ी थे |

3पर उसके बेटे उसकी रास्ते पर न चले, बल्कि वह नफ़ा के लालच से रिशवत लेते और इन्साफ़ का ख़ून कर देते थे |

4तब सब इस्राईली बुज़ुर्ग जमा' होकर रामा में समुएल के पास आए |

5और उससे कहने लगे "देख, तू ज़ई'फ़ है ,और तेरे बेटे तेरी राह पर नही चलते ;अब तो किसी को हमारा बादशाह मुक़र्रर करदे ,जो और क़ौमों की तरह हमारी 'अदालत करे|"

6लेकिन जब उन्होंने कहा, "कि हमको कोई बादशाह दे जो हमारी 'अदालत करे, तो यह बात समुएल को बुरी लगी ,"और समुएल ने ख़ुदावन्द से दु'आ की |

7और ख़ुदावन्द ने समुएल से कहा, कि "जो कुछ यह लोग तुझ से कहते हैं, तू उसको मान क्यूँकि उन्होंने तेरी नहीं बल्कि मेरी हिक़ारत की है कि मैं उनका बादशाह न रहूँ |

8जैसे काम वह उस दिन से जब से में उनको मिस्र से निकाल लाया आज तक करते आए हैं,कि मुझे छोड़ करके और मा'बूदों की 'इबादत करते रहे हैं, वैसा ही वह तुझ से करते हैं|

9इस लिए तू उसकी बात मान, तो भी तू संजीदगी से उनको ख़ूब जता दे और उनको बता भी दे, कि जो बादशाह उनपर हुकूमत करेगा उसका तरीक़ा कैसा होगा|"

10और समुएल ने उन लोगों को जो उससे बादशाह के तालिब थे, ख़ुदावन्द की सब बातें कह सुनाईं |

11और उसने कहा, कि जो बादशाह तुम पर हुकूमत करेगा उसका तरीक़ा यह होगा, कि वह तुम्हारे बेटों को लेकर अपने रथों के लिए और अपने रिसाले में नौकर रख्खेगा और वह उसके रथों के आगे आगे दौड़ेंगे |

12और वह उनको हज़ार हज़ार के सरदार और पचास पचास के जमा' दार बनाएगा और कुछ से हल जुतवायेगा और फसल कटवाएगा और अपने लिए जंग के हथियार और अपने रथों के साज़ बनवाएगा |

13और तुम्हारी बेटियों को लेकर गंधिन और बावरचिन और नानबज़ बनाएगा |

14और तुम्हारे खेतों और ताकिस्तानों और जैतून के बागों को जो अच्छे से अच्छे होंगे लेकर अपने ख़िदमत गारों को 'अता करेगा ,|

15और तुम्हारे खेतों और ताकिस्तानों का दसवाँ हिस्सा लेकर अपने खोज़ों और ख़ादिमों को देगा |

16और तुम्हारे नौकर चाकरों और लौंडियों और तुम्हारे ख़ूबसूरत जवानों और तुम्हारे गदहों को लेकर अपने काम पर लगाएगा |

17और वह तुम्हारी भेड़ बकरियों का भी दसवाँ हिस्सा लेगा इस लिए तुम उसके ग़ुलाम बन जाओगे |

18और तुम उस दिन उस बादशाह की वजह से जिसे तुमने अपने लिए चुना होगा, फ़रियाद करोगे पर उस दिन ख़ुदावन्द तुम को जवाब न देगा |

19तो भी लोगों ने समुएल की बात न सुनी और कहने लगे, "नहीं हम तो बादशाह चाहते हैं जो हमारे ऊपर हो|

20ताकि हम भी और सब क़ौमों की तरह हों और हमारा बादशाह हमारी 'अदालत करे, और हमारे आगे आगे चले और हमारी तरफ़ से लड़ाई करे|"

21और समुएल ने लोगों की सब बातें सुनीं और उनको ख़ुदावन्द के कानों तक पहुँचाया|

22और ख़ुदावन्द ने समुएल को फ़रमाया तू उनकी बात मान और उनके लिए एक बादशाह मुक़र्रर कर तब समुएल ने इस्राईल के लोगों से कहा कि तुम सब अपने अपने शहर को चले जाओ |


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  1 Samuel 8 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran