Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  1 Samuel 26 >> 

1और ज़ीफी जिबा' में साऊल के पास जाकर कहने लगे, "क्या दाऊद हकीला के पहाड़ में जो जंगल के सामने है ,छिपा हुआ,नहीं?"

2तब साऊल उठा,और तीन हज़ार चुने हुए इस्राईली जवान अपने साथ लेकर जीफ़ के जंगल को गया ताकि उस जंगल में दाऊद को तलाश करे |

3और साऊल ह्कीला के पहाड़ में जो जंगल के सामने है रास्ता के किनारे ख़ेमा ज़न हुआ,पर दाऊद जंगल में रहा,और उसने देखा कि साऊल उसके पीछे जंगल में आया है |

4पस दाऊद ने जासूस भेज कर मा'लूम कर लिया कि साऊल हकीक़त में आया है ?

5तब दाऊद उठ कर साऊल की ख़ेमा गाह,में आया और वह जगह देखी जहाँ साऊल और नेर का बेटा अबनेर भी जो उसके लश्कर का सरदार था आराम कर रहे थे और साऊल गाड़ियों की जगह के बीच सोता था और लोग उसके चारों तरफ़ डेरे डाले हुए थे |

6तब दाऊद ने हित्ती अख़ीमलिक जरुयाह के बेटे अबीशै से जो योआब का भाई था कहा "कौन मेरे साथ साऊल के पास ख़ेमा गाह में चलेगा ? "अबेशै ने कहा ,मैं तेरे साथ चलूँगा|"

7इसलिए दाऊद और अबेशै रात को लश्कर में घुसे और देखा कि साऊल गाड़ियों की जगह के बीच में पड़ा सो रहा रहा,है और उसका नेज़ा उसके सरहाने ज़मीन में गड़ा हुआ,है और अबनेर और लश्कर के लोग उसके चारों तरफ़ पड़े हैं |

8तब अबेशै ने दाऊद से कहा, "ख़ुदा ने आज के दिन तेरे दुश्मन को तेरे हाथ में कर दिया है इसलिए अब तू ज़रा मुझको इजाज़त दे कि नेज़े के एक ही वार में उसे ज़मीन से पैवंद कर दूँ और मैं उस पर दूसरा वार करने का भी नहीं |

9दाऊद ने अबेशै से कहा, "उसे क़त्ल न कर क्यूँकि कौन है जो ख़ुदावन्द के मम्सूह पर हाथ उठाए और बे गुनाह ठहरे|"

10और दाऊद ने यह भी कहा, "कि ख़ुदावन्द की हयात की क़सम ख़ुदावन्द आप उसको मारेगा या उसकी मौत का दिन आएगा या वह जंग में जाकर मर जाएगा |

11लेकिन ख़ुदावन्द न करे कि मैं ख़ुदावन्द के मम्सूह पर हाथ चलाऊँ पर ज़रा उसके सरहाने से यह नेज़ा और पानी की सुराही उठा,ले फिर हम चले चलें |"

12इसलिए दाऊद ने नेज़ा और पानी की सुराही साऊल के सरहाने से उठा ली और वह चल दिए और न किसी आदमी ने यह देखा और न किसी को ख़बर हुई और न कोई जागा क्यूँकि वह सब के सब सोते थे इसलिए कि ख़ुदावन्द की तरफ़ से उन पर गहरी नींद आई हुई थी |

13फिर दाऊद दूसरी तरफ़ जाकर उस पहाड़ की चोटी पर दूर खड़ा रहा,और उनके बीच एक बड़ा फ़ासला था|

14और दाऊद ने उन लोगों को और नेर के बेटे अबनेर को पुकार कर कहा, "ऐ अबनेर तु जवाब नहीं देता ?अबनेर ने जवाब दिया "तू कौन है जो बादशाह को पुकारता है ?"

15दाऊद ने अबनेर से कहा, "क्या तू बड़ा बहादुर नहीं और कौन बनी इस्राईल में तेरा नज़ीर है ?पस किस लिए तूने अपने मालिक बादशाह की निगहबानी न की ?क्यूँकि एक शख़्स तेरे मालिक बादशाह को क़त्ल करने घुसा था |

16पस यह काम तूने कुछ अच्छा न किया ख़ुदावन्द कि हयात की क़सम तुम क़त्ल ले लायक़ हो क्यूँकि तुमने अपने मालिक की जो ख़ुदावन्द का मम्सूह है,निगहबानी न की अब ज़रा देख,कि बादशाह का भाला और पानी की सुराही जो उसके सरहाने थी कहाँ, हैं|

17तब साऊल ने दाऊद की आवाज़ पहचानी और कहा, "ऐ मेरे बेटे दाऊद क्या यह तेरी आवाज़ है ? "दाऊद ने कहा,ऐ मेरे मालिक बादशाह यह मेरी ही आवाज़ है |"

18और उसने कहा, "मेरा मालिक क्यूँ अपने ख़ादिम के पीछे पड़ा है ?मैंने क्या किया है और मुझ में क्या बुराई है ?|

19इसलिए अब ज़रा मेरा मालिक बादशाह अपने बन्दे की बातें सुने अगर ख़ुदावन्द ने तुझ को मेरे ख़िलाफ़ उभारा हो तो वह कोई हदिया मंज़ूर करे और अगर यह आदिमियों का काम हो तो वह ख़ुदावन्द के आगे ला'नती हों क्यूँकि उन्होंने आज के दिन मुझको ख़ारिज किया है कि मैं ख़ुदावन्द की दी हुई मीरास में शामिल न रहूँ और मुझ से कहते हैं जा और मा'बूदों की 'इबादत कर |

20इसलिए अब ख़ुदावन्द की सामने से अलग मेरा ख़ून ज़मीन पर न बहे क्यूँकि बनी इस्राईल का बादशाह एक पिस्सू ढूँढने को इस तरह,निकला है जैसे कोई पहाड़ों पर तीतर का शिकार करता हो|"

21तब साऊल ने कहा, "कि मैंने ख़ता की -ऐ मेरे बेटे दाऊद लौट आ क्यूँकि मैं फिर तुझे नुक्सान नहीं पहुचाऊँगा इसलिए की मेरी जान आज के दिन तेरी निगाह में क़ीमती ठहरी -देख,मैंने हिमाक़त की और निहायत बड़ी भूल मुझ से हुई|"

22दाऊद ने जवाब दिया "ऐ बादशाह इस भाला को देख,इसलिए जवानों में से कोई आकर इसे ले जाए |

23और ख़ुदावन्द हर शख़्स को उसकी सच्चाई और दयानतदारी के मुताबिक़ बदला देगा क्यूँकि ख़ुदावन्द ने आज तुझे मेरे हाथ में कर दिया था पर मैंनें न चाहा कि ख़ुदावन्द के मम्सूह पर हाथ उठाऊँ |

24और देख, जिस तरह,तेरी ज़िन्दगी आज मेरी नज़र में क़ीमती ठहरी इसी तरह मेरी ज़िंदगी ख़ुदावन्द की निगाह में क़ीमती हो और वह मुझे सब तकलीफ़ों से रिहाई बख़्शे|"

25तब साऊल ने दाऊद से कहा,"ऐ मेरे बेटे दाऊद तो मुबारक हो तू बड़े बड़े काम करेगा और ज़रूर फ़तहमंद होगा |इसलिए दाऊद अपनी रास्ते चला गया और साऊल अपने मकान को लौटा |


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  1 Samuel 26 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran