Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Isaiah 63 >> 

1यह कौन है जो एदोम देश के बोस्‍त्रा नगर से बैंजनी वस्‍त्र पहने हुए चला आता है, जो अति बलवान और भड़कीला पहरावा पहने हुए झूमता चला आता है? “यह मैं ही हूँ, जो धर्म से बोलता और पूरा उद्धार करने की शक्ति रखता हूँ।”

2तेरा पहरावा क्‍यों लाल है? और क्‍या कारण है कि तेरे वस्‍त्र हौद में दाख रौंदनेवाले के समान हैं?

3“मैंने तो अकेले ही हौद में दाखें रौंदी हैं, और देश के लोगों में से किसी ने मेरा साथ नहीं दिया; हाँ, मैंने अपने क्रोध में आकर उन्‍हें रौंदा और जलकर उन्‍हें लताड़ा; उनके लहू के छींटे मेरे वस्‍त्रों पर पड़े हैं, इससे मेरा सारा पहरावा धब्‍बेदार हो गया है।

4क्‍योंकि बदला लेने का दिन मेरे मन में था, और मेरी छुड़ाई हुई प्रजा का वर्ष आ पहुँचा है।

5मैंने खोजा, पर कोई सहायक न दिखाई पड़ा; मैंने इससे अचम्‍भा भी किया कि कोई सम्‍भालनेवाला नहीं था; तब मैंने अपने ही भुजबल से उद्धार किया, और मेरी जलजलाहट ही ने मुझे सम्‍भाला।

6हाँ, मैंने अपने क्रोध में आकर देश-देश के लोगों को लताड़ा, अपनी जलजलाहट से मैंने उन्‍हें मतवाला कर दिया, और उनके लहू को भूमि पर बहा दिया।” अनुग्रह का स्मरण

7जितना उपकार यहोवा ने हम लोगों का किया अर्थात् इस्राएल के घराने पर दया और अत्‍यन्‍त करूणा करके उसने हमसे जितनी भलाई कि, उस सबके अनुसार मैं यहोवा के करूणामय कामों का वर्णन और उसका गुणानुवाद करूँगा।

8क्‍योंकि उसने कहा, नि:सन्‍देह ये मेरी प्रजा के लोग हैं, ऐसे लड़के हैं जो धोखा न देंगे; और वह उनका उद्धारकर्ता हो गया।

9उनके सारे संकट में उसने भी कष्‍ट उठाया, और उसके सम्‍मुख रहनेवाले दूत ने उनका उद्धार किया; प्रेम और कोमलता से उसने आप ही उनको छुड़ाया; उसने उन्‍हें उठाया और प्राचीनकाल से सदा उन्‍हें लिए फिरा।

10तौभी उन्होंने बलवा किया और उसके पवित्र आत्‍मा को खेदित किया; इस कारण वह पलटकर उनका शत्रु हो गया, और स्‍वयं उनसे लड़ने लगा।

11तब उसके लोगों को उनके प्राचीन दिन अर्थात् मूसा के दिन स्‍मरण आए, वे कहने लगे कि जो अपनी भेड़ों को उनके चरवाहे समेत समुद्र में से निकाल लाया वह कहाँ है? जिसने उनके बीच अपना पवित्र आत्‍मा डाला, वह कहाँ है?

12जिसने अपने प्रतापी भुजबल को मूसा के दाहिने हाथ के साथ कर दिया, जिसने उनके सामने जल को दो भाग करके अपना सदा का नाम कर लिया,

13जो उनको गहरे समुद्र में से ले चला; जैसा घोड़े को जंगल में वैसे ही उनको भी ठोकर न लगी, वह कहाँ है?

14जैसे घरैलू पशु तराई में उतर जाता है, वैसे ही यहोवा के आत्‍मा ने उनको विश्राम दिया। इसी प्रकार से तूने अपनी प्रजा की अगुवाई की ताकि अपना नाम महिमायुक्‍त बनाए। इस्राएल की प्रार्थना

15स्‍वर्ग से, जो तेरा पवित्र और महिमापूर्ण वासस्‍थान है, दृष्‍टि कर। तेरी जलन और पराक्रम कहाँ रहे? तेरी दया और करूणा मुझ पर से हट गई हैं।

16निश्‍चय तू हमारा पिता है, यद्यपि अब्राहम हमें नहीं पहचानता, और इस्राएल हमें ग्रहण नहीं करता; तौभी, हे यहोवा, तू हमारा पिता और हमारा छुड़ानेवाला है; प्राचीनकाल से यही तेरा नाम है।

17हे यहोवा, तू क्‍यों हमको अपने मार्गों से भटका देता, और हमारे मन ऐसे कठोर करता है कि हम तेरा भय नहीं मानते? अपने दास, अपने निज भाग के गोत्रों के निमित्त लौट आ।

18तेरी पवित्र प्रजा तो थोड़े ही समय तक तेरे पवित्रस्‍थान की अधिकारी रही; हमारे द्रोहियों ने उसे लताड़ दिया है।

19हम लोग तो ऐसे हो गए हैं, मानो तूने हम पर कभी प्रभुता नहीं की, और उनके समान जो कभी तेरे न कहलाए।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Isaiah 63 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran