Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 9 >> 

1हे यहोवा परमेश्‍वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्‍यवाद करूँगा; मैं तेरे सब आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करूँगा।

2मैं तेरे कारण आनन्‍दित और प्रफुल्‍लित होऊँगा, हे परमप्रधान, मैं तेरे नाम का भजन गाऊँगा।

3जब मेरे शत्रु पीछे हटते हैं, तो वे तेरे सामने से ठोकर खाकर नाश होते हैं।

4क्‍योंकि तू ने मेरा न्‍याय और मुकद्दमा चुकाया है; तू ने सिंहासन पर विराजमान होकर धर्म से न्‍याय किया।

5तू ने जाति-जाति को झिड़का और दुष्‍ट को नाश किया है; तू ने उनका नाम अनन्‍तकाल के लिये मिटा दिया है।

6शत्रु जो है, वह मर गए, वे अनन्‍तकाल के लिये उजड़ गए हैं; और जिन नगरों को तू ने ढा दिया, उनका नाम निशान भी मिट गया है।

7परन्‍तु यहोवा सदैव सिंहासन पर विराजमान है, उसने अपना सिंहासन न्‍याय के लिये सिद्ध किया है;

8और वह आप ही जगत का न्‍याय धर्म से करेगा, वह देश-देश के लोगों का मुकद्दमा खराई से निपटाएगा।(भजन 96:13, प्रेरि. 17:31)

9यहोवा पिसे हुओं के लिये ऊँचा गढ़ ठहरेगा, वह संकट के समय के लिये भी ऊँचा गढ़ ठहरेगा।

10और तेरे नाम के जाननेवाले तुझ पर भरोसा रखेंगे, क्‍योंकि हे यहोवा तू ने अपने खोजियों को त्‍याग नहीं दिया।

11यहोवा जो सिय्‍योन में विराजमान है, उसका भजन गाओ! जाति-जाति के लोगों के बीच में उसके महाकर्मों का प्रचार करो!

12क्‍योंकि खून का पलटा लेनेवाला उनको स्‍मरण करता है; वह दीन लोगों की दोहाई को नही भूलता।

13हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर। तू जो मुझे मृत्‍यु के फाटकों के पास से उठाता है, मेरे दु:ख को देख जो मेरे बैरी मुझे दे रहे हैं;

14ताकि मैं सिय्‍योन के फाटकों के पास तेरे सब गुणों का वर्णन करूँ, और तेरे किए हुए उद्धार से मगन होऊँ।

15अन्‍य जातिवालों ने जो गड़हा खोदा था, उसी में वे आप गिर पड़े; जो जाल उन्होंने लगाया था, उसमें उन्‍हीं का पाँव फँस गया।

16यहोवा ने अपने को प्रगट किया, उसने न्‍याय किया है; दुष्‍ट अपने किए हुए कामों में फँस जाता है। (हिग्गायोन, सेला)

17दुष्‍ट अधोलोक में लौट जाएँगे, तथा वे सब जातियाँ भी जो परमेश्‍वर को भूल जाती है।

18क्‍योंकि दरिद्र लोग अनन्‍तकाल तक बिसरे हुए न रहेंगे, और न तो नम्र लोगों की आशा सर्वदा के लिये नाश होगी।

19उठ, हे परमेश्‍वर, मनुष्‍य प्रबल न होने पाए! जातियों का न्‍याय तेरे सम्‍मुख किया जाए।

20हे परमेश्‍वर, उनको भय दिला! जातियाँ अपने को मनुष्‍यमात्र ही जानें। (सेला)


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 9 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran