Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 72 >> 

1हे परमेश्‍वर, राजा को अपना नियम बता, राजपुत्र को अपना धर्म सिखला!

2वह तेरी प्रजा का न्‍याय धर्म से, और तेरे दीन लोगों का न्‍याय ठीक-ठीक चुकाएगा।(मत्ती. 25:31-34, प्रेरि. 17:31, रोमि. 14:10, 2 कुरि. 5:10)

3पहाड़ों और पहाड़ियों से प्रजा के लिये, धर्म के द्वारा शान्‍ति मिला करेगी

4वह प्रजा के दीन लोगों का न्‍याय करेगा, और दरिद्र लोगों को बचाएगा; और अन्‍धेर करनेवालों को चूर करेगा।(यह 11:4)

5जब तक सूर्य और चन्‍द्रमा बने रहेंगे तब तक लोग पीढ़ी-पीढ़ी तेरा भय मानते रहेंगे।

6वह घास की खूँटी पर बरसने वाले मेंह, और भूमि सींचने वाली झाड़ियों के समान होगा।

7उसके दिनों में धर्मी फूले फलेंगे, और जब तक चन्‍द्रमा बना रहेगा, तब तक शान्‍ति बहुत रहेगी।

8वह समुद्र से समुद्र तक और महान्द से पृथ्‍वी की छोर तक प्रभुता करेगा।

9उसके सामने जंगल के रहनेवाले घुटने टेकेंगे, और उसके शत्रु मिट्टी चाटेंगे।

10तर्शीश और द्वीप-द्वीप के राजा भेंट ले आएँगे, शेबा और सबा दोनों के राजा उपहार पहुँचाएँगे।

11सब राजा उसको दण्‍डवत् करेंगे, जाति-जाति के लोग उसके अधीन हो जाएँगे।(प्रका. 21:26, मत्ती. 2:11)

12क्‍योंकि वह दोहाई देनेवाले दरिद्र का, और दु:खी और असहाय मनुष्‍य का उद्धार करेगा।

13वह कंगाल और दरिद्र पर तरस खाएगा, और दरिद्रों के प्राणो को बचाएगा।

14वह उनके प्राणों को अन्‍धेर और उपद्रव से छुड़ा लेगा; और उनका लहू उसकी दृष्‍टि में अनमोल ठहरेगा।(तीतु 2:14)

15वह तो जीवित रहेगा और शेबा के सोने में से उसको दिया जाएगा। लोग उससे लिये नित्‍य प्रार्थना करेंगे; और दिन भर उसको धन्‍य कहते रहेंगे।

16देश में पहाड़ों की चोटियों पर बहुत सा अन्‍न होगा; जिसकी बालें लबानोन के देवदारों के समान झूमेंगी; और नगर के लोग घास के समान लहलहाएँगे।

17उसका नाम सदा सर्वदा बना रहेगा; जब तक सूर्य बना रहेगा, तब तक उसका नाम नित्‍य नया होता रहेगा, और लोग अपने को उसके कारण धन्‍य गिनेंगे, सारी जातियाँ उसको भाग्‍यवान कहेंगी।

18धन्‍य है, यहोवा परमेश्‍वर जो इस्राएल का परमेश्‍वर है; आश्‍चर्य कर्म केवल वही करता है।(भजन 136:4)

19उसका महिमायुक्‍त नाम सर्वदा धन्‍य रहेगा; और सारी पृथ्‍वी उसकी महिमा से परिपूर्ण होगी। आमीन फिर आमीन।

20यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्‍त हुई।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 72 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran