Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 59 >> 

1हे मेरे परमेश्‍वर, मुझ को शत्रुओं से बचा, मुझे ऊँचे स्‍थान पर रखकर मेरे विरोधियों से बचा,

2मुझ को बुराई करनेवालों के हाथ से बचा, और हत्‍यारों से मेरा उद्धार कर।

3क्‍योंकि देख, वे मेरी घात में लगे हैं; हे यहोवा, मेरा कोई दोष या पाप नहीं है, तौभी बलवन्‍त लोग मेरे विरूद्ध इकट्ठे होते हैं।

4वह मुझ निर्दोष पर दौड़े, दौड़कर लड़ने को तैयार हो जाते हैं। मुझ से मिलने के लिये जाग उठ, और यह देख!

5हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्‍वर सब अन्‍यजातिवालों को दण्‍ड देने के लिये जाग; किसी विश्‍वासघाती अत्‍याचारी पर अनुग्रह न कर। (सेला)

6वे लोग साँझ को लौटकर कुत्ते के समान गुर्राते हैं, और नगर के चारों ओर घूमते हैं।

7देख वे डकारते हैं, उनके मुँह के भीतर तलवारें हैं, क्‍योंकि वे कहते हैं, “कौन सुनता है?”

8परन्‍तु हे यहोवा, तू उन पर हँसेगा; तू सब अन्‍य जातियों को ठट्ठों में उड़ाएगा।

9हे मेरे बल, मुझे तेरी ही आस होगी; क्‍योंकि परमेश्‍वर मेरा ऊँचा गढ़ है।

10परमेश्‍वर करूणा करता हुआ मुझ से मिलेगा; परमेश्‍वर मेरे द्रोहियों के विषय मेरी इच्‍छा पूरी कर देगा।

11उन्‍हें घात न कर, न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए; हे प्रभु, हे हमारी ढाल! अपनी शक्ति से उन्‍हें तितर-बितर कर, उन्‍हें दबा दे।

12वह अपने मुँह के पाप, और ओठों के वचन, और शाप देने, और झूठ बोलने के कारण, अभिमान में फँसे हुए पकड़े जाएँ।

13जलजलाहट में आकर उनका अन्‍त कर, उनका अन्‍त कर दे ताकि वे नष्‍ट हो जाएँ तब लोग जानेंगे कि परमेश्‍वर याकूब पर, वरन् पृथ्‍वी की छोर तक प्रभुता करता है। (सेला)

14वे साँझ को लौटकर कुत्ते के समान गुर्राते, और नगर के चारों ओर घूमें।

15वे टुकड़े के लिये मारे-मारे फिरें, और तृप्‍त न होने पर रात भर गुर्राते है।

16परन्‍तु मैं तेरी सामर्थ्य का यश गाऊँगा, और भोर को तेरी करूणा का जय जयकार करूँगा। क्‍योंकि तू मेरा ऊँचा गढ़ है, और संकट के समय मेरा शरणस्‍थान ठहरा है।

17हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्‍योंकि हे परमेश्‍वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करूणामय परमेश्‍वर है।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 59 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran