Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 47 >> 

1हे देश-देश के सब लोगों, तालियाँ बजाओ! ऊँचे शब्‍द से परमेश्‍वर के लिये जयजयकार करो!

2क्‍योंकि यहोवा परमप्रधान और भययोग्‍य है, वह सारी पृथ्‍वी के ऊपर महाराजा है।

3वह देश-देश के लोगों को हमारे सम्‍मुख नीचा करता, और जाति-जाति को हमारे पाँवों के नीचे कर देता है।

4वह हमारे लिये उत्तम भाग चुन लेगा, जो उसके प्रिय याकूब के घमण्‍ड का कारण है। (सेला)

5परमेश्‍वर जयजयकार सहित, यहोवा नरसिंगे के शब्‍द के साथ ऊपर गया है।(लूका 24:51, यूह. 6:62, प्रेरि. 1:9, भजन 68:1-2)

6परमेश्‍वर का भजन गाओ, भजन गाओ! हमारे महाराजा का भजन गाओ, भजन गाओ!

7क्योंकि परमेश्‍वर सारी पृथ्‍वी का महाराजा है; समझ बूझकर बुद्धि से भजन गाओ

8परमेश्‍वर जाति-जाति पर राज्‍य करता है; परमेश्‍वर अपने पवित्र सिंहासन पर विराजमान है।(भजन 96:10, प्रका. 19:6)

9राज्य-राज्य के रईस अब्राहम के परमेश्‍वर की प्रजा होने के लिये इकट्ठे हुए हैं। क्‍योंकि पृथ्‍वी की ढालें परमेश्‍वर के वश में हैं, वह तो शिरोमणि है!


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 47 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran