Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 32 >> 

1क्‍या ही धन्‍य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढाँपा गया हो।(रोमि. 4:7)

2क्‍या ही धन्‍य है वह मनुष्‍य जिसके अधर्म का यहोवा लेखा न ले, और जिसकी आत्‍मा में कपट न हो।(रोमि. 4:8)

3जब मैं चुप रहा तब दिन भर कराहते-कराहते मेरी हड्डियाँ पिघल गई।

4क्‍योंकि रात-दिन मैं तेरे हाथ के नीचे दबा रहा; और मेरी तरावट धूप काल की सी झुर्राहट बनती गई। (सेला)

5जब मैं ने अपना पाप तुझ पर प्रगट किया और अपना अधर्म न छिपाया, और कहा, “मैं यहोवा के सामने अपने अपराधों को मान लूँगा;” तब तू ने मेरे अधर्म और पाप को क्षमा कर दिया। (सेला)(1 यूह. 1:9)

6इस कारण हर एक भक्‍त तुझ से ऐसे समय में प्रार्थना करे जब कि तू मिल सकता है। निश्‍चय जब जल की बड़ी बाढ़ आए तौभी उस भक्‍त के पास न पहुँचेगी।

7तू मेरे छिपने का स्‍थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा। (सेला)

8मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें तेरी अगुवाई करूँगा; मैं तुझ पर कृपादृष्‍टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।

9तुम घोड़े और खच्‍चर के समान न बनो जो समझ नहीं रखते, उनकी उमंग लगाम और रास से रोकनी पड़ती है, नहीं तो वे तेरे वश में नहीं आने के।

10दुष्‍ट को तो बहुत पीड़ा होगी; परन्‍तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह करूणा से घिरा रहेगा।

11हे धर्मियो यहोवा के कारण आनन्‍दित और मगन हो, और हे सब सीधे मनवालों आनन्‍द से जयजयकार करो!


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 32 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran