Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 29 >> 

1हे परमेश्‍वर के पुत्रों यहोवा का, हाँ यहोवा ही का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ्य को सराहो।

2यहोवा के नाम की महिमा करो; पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्‍डवत् करो।

3यहोवा की वाणी मेघों के ऊपर सुन पड़ती है; प्रतापी ईश्‍वर गरजता है, यहोवा घने मेघों के ऊपर रहता है।(अय्यूब 37:4-5)

4यहोवा की वाणी शक्तिशाली है, यहोवा की वाणी प्रतापमय है।

5यहोवा की वाणी देवदारों को तोड़ डालती है; यहोवा लबानोन के देवदारों को भी तोड़ डालता है।

6वह उन्‍हें बछड़े के समान और लबानोन और शिर्योन को जंगली बछड़े के समान उछालता है।

7यहोवा की वाणी आग की लपटों को चीरती है।

8यहोवा की वाणी वन को हिला देती है, यहोवा कादेश के वन को भी कँपाता है।

9यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है। और अरण्‍य में पतझड़ होती है; और उसके मन्‍दिर में सब कोई महिमा ही महिमा बोलता रहता है।

10जलप्रलय के समय यहोवा विराजमान था; और यहोवा सर्वदा के लिये राजा होकर विराजमान रहता है।

11यहोवा अपनी प्रजा को बल देगा; यहोवा अपनी प्रजा को शान्‍ति की आशीष देगा। (भवन की प्रतिष्‍ठा के लिये दाऊद का भजन)


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 29 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran