Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 23 >> 

1यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।(यह 40:11)

2वह मुझे हरी-हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है;

3वह मेरे जी में जी ले आता है। धर्म के मार्गो में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है।

4चाहे मैं घोर अन्‍धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूँ, तौभी हानि से न डरूँगा, क्‍योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्‍ति मिलती है।।

5तू मेरे सतानेवालों के सामने मेरे लिये मेज बिछाता है; तू ने मेरे सिर पर तेल मला है, मेरा कटोरा उमड़ रहा है।

6निश्‍चय भलाई और करूणा जीवन भर मेरे साथ-साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूँगा।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 23 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran