Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 20 >> 

1संकट के दिन यहोवा तेरी सुन ले! याकूब के परमेश्‍वर का नाम तुझे ऊँचे स्‍थान पर नियुक्‍त करे!

2वह पवित्रस्‍थान से तेरी सहायता करे, और सिय्‍योन से तुझे सम्‍भाल ले!

3वह तेरे सब अन्नबलियों को स्‍मरण करे, और तेरे होमबलि को ग्रहण करे। (सेला)

4वह तेरे मन की इच्‍छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे!

5तब हम तेरे उद्धार के कारण ऊँचे स्‍वर से हर्षित होकर गाएँगे, और अपने परमेश्‍वर के नाम से झण्‍डे खड़े करेंगे। यहोवा तुझे मुँह माँगा वरदान दे।

6अब मैं जान गया कि यहोवा अपने अभिषिक्‍त का उद्धार करता है; वह अपने दाहिने हाथ के उद्धार करनेवाले पराक्रम से अपने पवित्र स्‍वर्ग पर से सुनकर उसे उत्तर देगा।

7किसी को रथों को, और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्‍तु हम तो अपने परमेश्‍वर यहोवा ही का नाम लेंगे।

8वे तो झुक गए और गिर पड़े परन्‍तु हम उठे और सीधे खड़े हैं।

9हे यहोवा, बचा ले; जिस दिन हम पुकारें तो महाराजा हमें उत्तर दे।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 20 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran