Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 150 >> 

1याह की स्‍तुति करो! ईश्‍वर के पवित्रस्‍थान में उसकी स्‍तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्‍डल में उसी की स्‍तुति करो!

2उसके पराक्रम के कामों के कारण उसकी स्‍तुति करो; उसकी अत्‍यन्‍त बड़ाई के अनुसार उसकी स्‍तुति करो!

3नरसिंगा फूँकते हुए उसकी स्‍तुति करो; सारंगी और वीणा बजाते हुए उसकी स्‍तुति करो!

4डफ बजाते और नाचते हुए उसकी स्‍तुति करो; तारवाले बाजे और बांसुली बजाते हुए उसकी स्‍तुति करो!

5ऊँचे शब्‍द वाली झाँझ बाजाते हुए उसकी स्‍तुति करो; आनन्‍द के महाशब्‍दवाली झाँझ बजाते हुए उसकी स्‍तुति करो!

6जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्‍तुति करें! याह की स्‍तुति करो!


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 150 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran