Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 149 >> 

1याह की स्‍तुति करो! यहोवा के लिये नया गीत गाओ, भक्‍तों की सभा में उसकी स्‍तुति गाओ!

2इस्राएल अपने कर्त्ता के कारण आनन्‍दित हो, सिय्‍योन के निवासी अपने राजा के कारण मगन हों!

3वे नाचते हुए उसके नाम की स्‍तुति करें, और डफ और वीणा बजाते हुए उसका भजन गाएँ!

4क्‍योंकि यहोवा अपनी प्रजा से प्रसन्न रहता है; वह नम्र लोगों का उद्धार करके उन्‍हें शोभायमान करेगा।

5भक्‍त लोग महिमा के कारण प्रफुल्‍लित हों; और अपने बिछौनों पर भी पड़े-पड़े जयजयकार करें।

6उनके कण्‍ठ से ईश्‍वर की प्रशंसा हो, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें,

7कि वे अन्‍यजातियों से पलटा ले सकें; और राज्य-राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

8और उनके राजाओं को साँकलों से, और उनके प्रतिष्‍ठित पुरूषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़ रखें,

9और उनको ठहराया हुआ दण्‍ड दें! उसके सब भक्‍तों की ऐसी ही प्रतिष्‍ठा होगी। याह की स्‍तुति करो।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 149 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran