Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 110 >> 

1मेरे प्रभु से यहोवा की वाणी यह है, “तू मेरे दाहिने हाथ बैठ, जब तक मैं तेरे शत्रुओं को तेरे चरणों की चौकी न कर दूँ।”

2तेरे पराक्रम का राजदण्‍ड यहोवा सिय्‍योन से बढ़ाएगा। तू अपने शत्रुओं के बीच में शासन कर।

3तेरी प्रजा के लोग तेरे पराक्रम के दिन स्‍वेच्‍छाबलि बनते हैं; तेरे जवान लोग पवित्रता से शोभायमान, और भोर के गर्भ से जन्‍मी हुई ओस के समान तेरे पास हैं।

4यहोवा ने शपथ खाई और न पछताएगा, “तू मेल्‍कीसेदेक की रीति पर सर्वदा का याजक है।”

5प्रभु तेरी दाहिनी ओर होकर अपने क्रोध के दिन राजाओं को चूर कर देगा।

6वह जाति-जाति में न्‍याय चुकाएगा, रणभूमि शवों से भर जाएगी; वह लम्‍बे चौड़े देश के प्रधान को चूर-चूर कर देगा।

7वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा इस कारण वह सिर को ऊँचा करेगा।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Psalms 110 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran