Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Genesis 23 >> 

1सारा तो एक सौ सत्ताईस वर्ष की आयु को पहुँची; और जब सारा की इतनी आयु हुई;

2तब वह किर्यतर्बा में मर गई। यह तो कनान देश में है, और हेब्रोन भी कहलाता है। इसलिये अब्राहम सारा के लिये रोने-पीटने को वहाँ गया।

3तब अब्राहम अपने मुर्दे के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

4“मैं तुम्‍हारे बीच अतिथि और परदेशी हूँ; मुझे अपने मध्‍य में कब्रिस्‍तान के लिये ऐसी भूमि दो जो मेरी निज की हो जाए, कि मैं अपने मुर्दे को गाड़कर अपने आँख की ओट करूँ।”

5हित्तियों ने अब्राहम से कहा,

6“हे हमारे प्रभु, हमारी सुन; तू तो हमारे बीच में बड़ा प्रधान है। हमारी कब्रों में से जिसको तू चाहे उसमें अपने मुर्दे को गाड़; हम में से कोई तुझे अपनी कब्र के लेने से न रोकेगा, कि तू अपने मुर्दे को उसमें गाड़ने न पाए।”

7तब अब्राहम उठकर खड़ा हुआ, और हित्तियों के सामने, जो उस देश के निवासी थे, दण्‍डवत् करके कहने लगा,

8“यदि तुम्‍हारी यह इच्‍छा हो कि मैं अपने मुर्दे को गाड़कर अपनी आँख की ओट करूँ, तो मेरी प्रार्थना है, कि सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिये विनती करो,

9कि वह अपनी मकपेलावाली गुफ़ा, जो उसकी भूमि की सीमा पर है; उसका पूरा दाम लेकर मुझे दे दे, कि वह तुम्‍हारे बीच कब्रिस्‍तान के लिये मेरी निज भूमि हो जाए।”

10एप्रोन तो हित्तियों के बीच वहाँ बैठा हुआ था। इसलिये जितने हित्ती उसके नगर के फाटक से होकर भीतर जाते थे, उन सभों के सामने उसने अब्राहम को उत्तर दिया,

11“हे मेरे प्रभु, ऐसा नहीं, मेरी सुन; वह भूमि मैं तुझे देता हूँ, और उसमें जो गुफ़ा है, वह भी मैं तुझे देता हूँ; अपने जाति भाइयों के सम्‍मुख मैं उसे तुझको दिए देता हूँ; अतः अपने मुर्दे को क़ब्र में रख।”

12तब अब्राहम ने उस देश के निवासियों के सामने दण्‍डवत् किया।

13और उनके सुनते हुए एप्रोन से कहा, “यदि तू ऐसा चाहे, तो मेरी सुन: उस भूमि का जो दाम हो, वह मैं देना चाहता हूँ; उसे मुझसे ले ले, तब मैं अपने मुर्दे को वहाँ गाड़ूँगा।”

14एप्रोन ने अब्राहम को यह उत्तर दिया,

15“हे मेरे प्रभु, मेरी बात सुन; उस भूमि का दाम तो चार सौ शेकेल रूपा है; पर मेरे और तेरे बीच में यह क्‍या है? अपने मुर्दे को कब्र में रख।”

16अब्राहम ने एप्रोन की मानकर उसको उतना रूपा तौल दिया, जितना उसने हित्तियों के सुनते हुए कहा था, अर्थात् चार सौ ऐसे शेकेल जो व्‍यापारियों में चलते थे।

17इस प्रकार एप्रोन की भूमि, जो मम्रे के सम्‍मुख की मकपेला में थी, वह गुफ़ा समेत, और उन सब वृक्षों समेत भी जो उसमें और उसके चारों ओर सीमा पर थे, (प्रेरि 7:16)

18जितने हित्ती उसके नगर के फाटक से होकर भीतर जाते थे, उन सभों के सामने अब्राहम के अधिकार में पक्‍की रीति से आ गई।

19इसके पश्‍चात् अब्राहम ने अपनी पत्‍नी सारा को उस मकपेला वाली भूमि की गुफ़ा में जो मम्रे के अर्थात् हेब्रोन के सामने कनान देश में है, मिट्टी दी।

20इस प्रकार वह भूमि गुफ़ा समेत, जो उसमें थी, हित्तियों की ओर से कब्रिस्‍तान के लिये अब्राहम के अधिकार में पूरी रीति से आ गई।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Genesis 23 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran