Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Genesis 16 >> 

1अब्राम की पत्‍नी सारै के कोई सन्‍तान न थी: और उसके हाज़िरा नाम की एक मिस्री दासी थी। (गला 4:22)

2सारै ने अब्राम से कहा, “देख, यहोवा ने तो मेरी कोख बन्‍द कर रखी है इसलिए मैं तुझ से विनती करती हूँ कि तू मेरी दासी के पास जा; सम्‍भव है कि मेरा घर उसके द्वारा बस जाए।” और सारै की यह बात अब्राम ने मान ली।

3इसलिये जब अब्राम को कनान देश में रहते दस वर्ष बीत चुके तब उसकी स्‍त्री सारै ने अपनी मिस्री दासी हाजिरा को लेकर अपने पति अब्राम को दिया, कि वह उसकी पत्‍नी हो।

4और वह हाज़िरा के पास गया, और वह गर्भवती हुई; और जब उसने जाना कि वह गर्भवती है तब वह अपनी स्‍वामिनी को अपनी दृष्‍टि में तुच्‍छ समझने लगी।

5तब सारै ने अब्राम से कहा, “जो मुझ पर उपद्रव हुआ वह तेरे ही सिर पर हो: मैंने तो अपनी दासी को तेरी पत्‍नी कर दिया; पर जब उसने जाना कि वह गर्भवती है, तब वह मुझे तुच्‍छ समझने लगी, इसलिये यहोवा मेरे और तेरे बीच में न्‍याय करे।”

6अब्राम ने सारै से कहा, “देख तेरी दासी तेरे वश में है: जैसा तुझे भला लगे वैसा ही उसके साथ कर।” तब सारै उसको दु:ख देने लगी और वह उसके सामने से भाग गई।

7तब यहोवा के दूत ने उसको जंगल में शूर के मार्ग पर जल के एक सोते के पास पाकर कहा,

8“हे सारै की दासी हाजिरा, तू कहाँ से आती और कहाँ को जाती है?” उसने कहा, “मैं अपनी स्‍वामिनी सारै के सामने से भाग आई हूँ।”

9यहोवा के दूत ने उससे कहा, “अपनी स्‍वामिनी के पास लौट जा और उसके वश में रह।”

10और यहोवा के दूत ने उससे कहा, “मैं तेरे वंश को बहुत बढ़ाऊँगा,* यहाँ तक कि बहुतायत के कारण उसकी गणना न हो सकेगी।”

11और यहोवा के दूत ने उससे कहा, “देख तू गर्भवती है, और पुत्र जनेगी; तू उसका नाम इश्‍माएल रखना; क्‍योंकि यहोवा ने तेरे दु:ख का हाल सुन लिया है। (लूका 1:55,72,73)

12और वह मनुष्‍य बनैले गदहे के समान होगा, उसका हाथ सबके विरूद्ध उठेगा, और सबके हाथ उसके विरूद्ध उठेंगे; और वह अपने सब भाई बन्धुओं के मध्‍य में बसा रहेगा।”

13तब उसने यहोवा का नाम जिसने उससे बातें की थीं, अत्ताएलरोई रखकर कहा, “क्या मैं यहाँ भी उसको जाते हुए देखने पाई और देखने के बाद भी जीवित रही?”

14इस कारण उस कुएँ का नाम लहैरोई कुआँ पड़ा; वह तो कादेश और बेरेद के बीच में है।

15हाजिरा अब्राम के द्वारा एक पुत्र जनी, और अब्राम ने अपने पुत्र का नाम, जिसे हाजिरा जनी, इश्‍माएल रखा।

16जब हाजिरा ने अब्राम के द्वारा इश्‍माएल को जन्‍म दिया उस समय अब्राम छियासी वर्ष का था।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Genesis 16 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran