Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Numbers 34 >> 

1फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

2“इस्राएलियों को यह आज्ञा दे, कि जो देश तुम्‍हारा भाग होगा वह तो चारों ओर की सीमाओं तक का कनान देश है, इसलिये जब तुम कनान देश में पहुँचों,

3तब तुम्‍हारा दक्षिणी प्रान्‍त सीन नामक जंगल से ले एदोम देश के किनारे-किनारे होता हुआ चला जाए, और तुम्‍हारा दक्षिणी सीमा खारे ताल के सिरे पर आरम्‍भ होकर पश्चिम की ओर चले;

4वहाँ से तुम्‍हारा सीमा अक्रब्‍बीम नामक चढ़ाई की दक्षिण की ओर पहुँचकर मुड़े, और सीन तक आए, और कादेशबर्ने की दक्षिण की ओर निकले, और हसरद्दार तक बढ़के अस्‍मोन तक पहुँचे;

5फिर वह सीमा अस्‍मोन से घूमकर मिस्र के नाले तक पहुँचे, और उसका अन्‍त समुद्र का तट ठहरे।

6“फिर पश्चिमी सीमा महासमुद्र हो; तुम्‍हारा पश्चिमी सीमा यही ठहरे।

7“तुम्हारी उत्तरी सीमा यह हो, अर्थात् तुम महासमुद्र से ले होर पर्वत तक सीमा बाँधना;

8और होर पर्वत से हामात की घाटी तक सीमा बाँधना, और वह सदाद पर निकले;

9फिर वह सीमा जिप्रोन तक पहुँचे, और हसरेनान पर निकले; तुम्हारी उत्तरी सीमा यही ठहरे।

10“फिर अपना पूरबी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना;

11और वह सीमा शपाम से रिबला तक, जो ऐन की पूर्व की ओर है, नीचे को उतरते-उतरते किन्‍नेरेत नामक ताल के पूर्व से लग जाए;

12और वह सीमा यरदन तक उतरके खारे ताल के तट पर निकले। तुम्‍हारे देश के चारों सीमाएँ ये ही ठहरें।”

13तब मूसा ने इस्राएलियों से फिर कहा, “जिस देश के तुम चिट्ठी डालकर अधिकारी होगे, और यहोवा ने उसे साढ़े नौ गोत्र के लोगों को देने की आज्ञा दी है, वह यही है;

14परन्‍तु रूबेनियों और गादियों के गोत्र तो अपने-अपने पितरों के कुलों के अनुसार अपना-अपना भाग पा चुके हैं, और मनश्‍शे के आधे गोत्र के लोग भी अपना भाग पा चुके हैं;

15अर्थात् उन ढाई गोत्रों के लोग यरीहो के पास की यरदन के पार पूर्व दिशा में, जहाँ सूर्योदय होता है, अपना-अपना भाग पा चुके हैं।”

16फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

17“जो पुरूष तुम लोगों के लिये उस देश को बाँटेंगे उनके नाम ये हैं; अर्थात् एलीआज़ार याजक और नून का पुत्र यहोशू।

18और देश को बाँटने के लिये एक-एक गोत्र का एक-एक प्रधान ठहराना।

19और इन पुरूषों के नाम ये हैं; अर्थात् यहूदागोत्री यपुन्‍ने का पुत्र कालेब,

20शिमोनगोत्री अम्‍मीहूद का पुत्र शमुएल,

21बिन्‍यामीनगोत्री किसलोन का पुत्र एलीदाद,

22दानियों के गोत्र का प्रधान योग्‍ली का पुत्र बुक्‍की,

23यूसुफियों में से मनश्‍शेइयों के गोत्र का प्रधान एपोद का पुत्र हन्‍नीएल,

24और एप्रैमियों के गोत्र का प्रधान शिप्‍तान का पुत्र कमूएल,

25जबूलूनियों के गोत्र का प्रधान पर्नाक का पुत्र एलीसापान,

26इस्‍साकारियों के गोत्र का प्रधान अज्‍जान का पुत्र पलतीएल,

27आशेरियों के गोत्र का प्रधान शलोमी का पुत्र अहीहूद,

28और नप्‍तालियों के गोत्र का प्रधान अम्‍मीहूद का पुत्र पदहेल।”

29जिन पुरूषों को यहोवा ने कनान देश को इस्राएलियों के लिये बाँटने की आज्ञा दी वे ये ही हैं।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Numbers 34 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran