Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Amos 7 >> 

1परमेश्‍वर यहोवा ने मुझे यह दिखाया, और मैं क्‍या देखता हूँ कि उस ने पिछली घास के उगने के आरम्‍भ मे टिड्डियां उत्‍पन्न की; और वह राजा की कटनी के बाद की पिछली घास थीं।

2जब वे घास खा चुकीं, तब मैं ने कहा, “हे परमेश्‍वर यहोवा, क्षमा कर! नहीं तो याकूब कैसे स्‍थिर रह सकेगा? वह कितना निर्बल है!”

3इसके विषय में यहोवा पछताया, और उस से कहा, “ऐसी बात अब न होगी।”

4परमेश्‍वर यहोवा ने मुझे यह दिखाया: और क्‍या देखता हूँ कि परमेश्‍वर यहोवा ने आग के द्वारा मुकद्दमा लड़ने को पुकारा, और उस आग से महासागर सूख गया, और देश भी भस्‍म हुआ चाहता था।

5तब मैं ने कहा, “हे परमेश्‍वर यहोवा, थम जा! नहीं तो याकूब कैसे स्‍थिर रह सकेगा? वह कैसा निर्बल है।”

6इसके विषय में भी यहोवा पछताया; और परमेश्‍वर यहोवा ने कहा, “ऐसी बात फिर न होगी।”

7उस ने मुझे यह भी दिखाया: मैं ने देखा कि प्रभु साहुल लगाकर बनाई हुई किसी भीत पर खड़ा है, और उसके हाथ में साहुल है।

8और यहोवा ने मुझ से कहा, “हे आमोस, तुझे क्‍या देख पड़ता है?” मैं ने कहा, “एक साहुल।” तब परमेश्‍वर ने कहा, “देख, मैं अपनी प्रजा इस्राएल के बीच में साहुल लगाऊँगा।

9मैं अब उनको न छोड़ूँगा। इसहाक के ऊँचे स्‍थान उजाड़, और इस्राएल के पवित्रस्‍थान सुनसान हो जाएँगे, और मैं यारोबाम के घराने पर तलवार खींचे हुए चढ़ाई करूँगा।”

10तब बेतेल के याजक अमस्‍याह ने इस्राएल के राजा यारोबाम के पास कहला भेजा, “आमोस ने इस्राएल के घराने के बीच में तुझ से राजद्रोह की गोष्‍ठी की है; उसके सारे वचनों को देश नहीं सह सकता।

11क्‍योंकि आमोस यों कहता है, ‘यारोबाम तलवार से मारा जाएगा, और इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्‍चय बंधुआई में जाएगा।’”

12और अमस्‍याह ने आमोस से कहा, “हे दर्शी, यहाँ से निकलकर यहूदा देश में भाग जा, और वहीं रोटी खाया कर, और वहीं भविष्‍यवाणी किया कर;

13परन्‍तु बेतेल में फिर कभी भविष्‍यद्वाणी न करना, क्‍योंकि यह राजा का पवित्रस्‍थान और राज-नगर है।”

14आमोस ने उत्तर देकर अमस्‍याह से कहा, “मैं न तो भविष्‍यद्वक्‍ता था, और न भविष्‍यद्वक्‍ता का बेटा; मैं तो गाय-बैल का चरवाहा, और गूलर के वृक्षों का छांटनेहारा था,

15और यहोवा ने मुझे भेड़-बकरियों के पीछे पीछे फिरने से बुलाकर कहा, ‘जा, मेरी प्रजा इस्राएल से भविष्‍यवाणी कर।’

16इसलिये अब तू यहोवा का वचन सुन, तू कहता है, ‘इस्राएल के विरूद्ध भविष्‍यवाणी मत कर; और इसहाक के घराने के विरूद्ध बार बार वचन मत सुना।*

17इस कारण यहोवा यों कहता है, ‘तेरी स्‍त्री नगर में वेश्‍या हो जाएगी, और तेरे बेटे-बेटियां तलवार से मारी जाएँगी, और तेरी भूमि डोरी डालकर बाँट ली जाएगीं; और तू आप अशुद्ध देश में मरेगा, और इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्‍चय बँधुआई में जाएगा।’”


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Amos 7 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran