Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Chronicles 16 >> 

1आसा के राज्‍य के छत्‍तीसवें वर्ष में इस्राएल के राजा बाशा ने यहूदा पर चढ़ाई की और रामा को इसलिये द्रढ़ किया, कि यहूदा के राजा आसा के पास कोई आने-जाने न पाए।

2तब आसा ने यहोवा के भवन और राजभवन के भण्डारों में से चाँदी-सोना निकाल दमिश्‍कवासी अराम के राजा बेन्‍हदद के पास दूत भेजकर यह कहा,

3“जैसे मेरे तेरे पिता के बीच वैसे ही मेरे तेरे बीच भी वाचा बन्‍धे; देख मैं तेरे पास चाँदी-सोना भेजता हूँ, इसलिये आ, इस्राएल के राजा बाशा के साथ की अपनी वाचा को तोड़ दे, ताकि वह मुझसे दूर हो।”

4बेन्‍हदद ने राजा आसा की यह बात मानकर, अपने दलों के प्रधानों से इस्राएली नगरों पर चढ़ाई करवाकर इय्‍योन, दान, आबेल्‍मैम और नप्‍ताली के सब भण्डारवाले नगरों को जीत लिया।

5यह सुनकर बाशा ने रामा को द्रढ़ करना छोड़ दिया, और अपना वह काम बन्‍द करा दिया।

6तब राजा आसा ने पूरे यहूदा देश को साथ लिया और रामा के पत्‍थरों और लकड़ी को, जिन से बासा काम करता था, उठा ले गया, और उनसे उसने गेवा, और मिस्‍पा को दृढ़ किया।

7उस समय हनानी दर्शीं यहूदा के राजा आसा के पास जाकर कहने लगा, “तूने जो अपने परमेश्‍वर यहोवा पर भरोसा नहीं रखा वरन् अराम के राजा ही पर भरोसा रखा है, इस कारण अराम के राजा की सेना तेरे हाथ से बच गई है।

8क्‍या कूशियों और लूबियों की सेना बड़ी न थी, और क्‍या उसमें बहुत से रथ, और सवार न थे? तौभी तूने यहोवा पर भरोसा रखा था, इस कारण उसने उनको तेरे हाथ में कर दिया।

9देख, यहोवा की दृष्‍टि सारी पृथ्‍वी पर इसलिये फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपनी सामर्थ्य दिखाए। तूने यह काम मूर्खता से किया है, इसलिये अब से तू लड़ाइयों मे फँसा रहेगा।”

10तब आसा दर्शीं पर क्रोधित हुआ और उसे काठ में ठोंकवा दिया, क्‍योंकि वह उसकी ऐसी बात के कारण उस पर क्रोधित था। और उसी समय से आसा प्रजा के कुछ लोगों पर अत्याचार भी करने लगा।

11आदि से लेकर अन्‍त तक आसा के काम यहूदा और इस्राएल के राजाओं के वृत्‍तान्‍त में लिखे हैं।

12अपने राज्‍य के उनतालीसवें वर्ष में आसा को पाँव का रोग हुआ, और वह रोग बहुत बढ़ गया, तौभी उसने रोगी होकर यहोवा की नहीं वैध्यों ही की शरण ली।

13अन्‍त में आसा अपने राज्‍य के इकतालीसवें वर्ष में मरकर अपने पुरखाओं के साथ सो गया।

14तब उसको उसी की कब्र में जो उसने दाऊदपुर में खुदवा ली थी, मिट्टी दी गई; और वह सुगन्‍धद्रव्‍यों और गंधी के काम के भाँति-भाँति के मसालों से भरे हुए एक बिछौने पर लिटा दिया गया, और बहुत सा सुगन्‍धद्रव्‍य उसके लिये जलाया गया।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Chronicles 16 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran