Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Samuel 8 >> 

1इसके बा'द दाऊद ने फ़िलिस्तियों को मारा ,और उनको मग्लूब किया और दाऊद ने दारुल हुकूमत 'इनान फ़िलिस्तियों के हाथ से छीन ली |

2और उसने मोआब को मारा और उनको ज़मीन पर लिटा कर रस्सी से नापा ,सो उसने क़त्ल करने के लिए दो रस्सियों से नापा और जीता छोड़ने के लिए एक पूरी रस्सी से ,यूँ मोआबी दाऊद के ख़ादिम बनकर हदिये लाने लगे |

3और दाऊद ने ज़ोबाह के बादशाह रहोब के बेटे हदद'अज़र को भी जब वह दरिया फ़रात पर सल्तनत पर फिर क़ब्ज़ा करने को जारहा था मार लिया |

4और दाऊद ने उसके एक हज़ार सात सौ सवार और बीस हज़ार पियादे पकड़ लिए और दाऊद ने रथों के सब घोड़ों की खूंची काँटें पर उनमें से सौ रथों के लिए घोड़े बचा रख्खे |

5और जब दमिश्क के अरामी ज़ूबाह के बादशाह हदद अज़र की कुमक को आए तो दाऊद ने अरामियों के बाईस हज़ार आदमी क़त्ल किए |

6जब दाऊद ने दमिश्क के आराम में सिपाहियों की चौकियाँ बिठाईं सो अरामी भी दाऊद के ख़ादिम बन कर हदिये लाने लगे, और ख़ुदावन्द ने दाऊद को जहाँ कहीं वह गया फ़तह बख्शी |

7और दाऊद ने हदद'अज़र के मुलाज़िमों की सोने की ढालें छीन लीं और उनको यरुशलीम में ले आया |

8और दाऊद बादशाह बताह और बैरूती से जो हदद'अज़र के शहर थे बहुत सा पीतल ले आया |

9और जब हमात के बादशाह तूगी ने सुना कि दाऊद ने हदद'अज़र का सारा लश्कर मार लिया |

10तो तूगी ने अपने बेटे यूराम को दाऊद बादशाह के पास भेजा कि उसे सलाम कहे और मुबारकबाद दे इसलिए कि उसने हदद’अज़र तूग़ी से लड़ा करता था और यूराम चाँदी और सोने और पीतल के ज़ुरूफ़ अपने साथ लाया|

11और दाऊद बादशाह ने उनको ख़ुदावन्द के लिए मख्सूस किया ऐसे ही उसने उनसब क़ौमों के सोने चाँदी को मख़्सूस किया जिनको उसने म़ग्लूब किया था |

12या'नी अरामियों और मोआबियों और बनी अम्मोन और फ़िलिस्तियों और 'अमालीकियों के सोने चाँदी और ज़ूबाह के बादशाह रहोब के बेटे हदद'अज़र की लूट को|

13और दाऊद का बड़ा नाम हुआ जब वह नमक की वादी में अरामियों के अठारह हज़ार आदमी मार कर लौटा |

14और उसने अदूम में चौकियाँ बिठायीं बल्कि सारे अदूम में चौकियाँ बिठायीं और सब अदूमी दाऊद के ख़ादिम बने और ख़ुदावन्द ने दाऊद को जहाँ कहीं वह गया फ़तह बख़्शी |

15और दाऊद ने कुल इस्राईल पर सल्तनत की और दाऊद अपनी सब र’इयत के साथ ‘अदल इन्साफ़ करता था

16और ज़रोयाह का बेटा योआब लश्कर का सरदार था, और इखिलूद का बेटा यहूसफ़त मुवर्रिख़ था |

17और अखी़तोब का बेटा सदूक़ और अबियातर का बेटा अखी़मलिक कहिन् थे और शरायाह मुंशी था |

18और यहूयदाह का बेटा बनायाह करेतियों और फ़िलिस्तियों का सरदार था, और दाऊद के बेटे कहिन् थे |



 <<  2 Samuel 8 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran