Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Ezekiel 35 >> 

1यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा :

2“हे मनुष्‍य के सन्‍तान, अपना मुँह सेईर पहाड़ की ओर करके उसके विरुद्ध भविष्‍यद्वाणी कर,

3और उससे कह, परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : हे सेईर पहाड़, मैं तेरे विरुद्ध हूँ; और अपना हाथ तेरे विरुद्ध बढ़ाकर तुझे उजाड़ ही उजाड़ कर दूँगा।

4मैं तेरे नगरों को खण्‍डहर कर दूँगा, और तू उजाड़ हो जाएगा; तब तू जान लेगा कि मैं यहोवा हूँ।

5क्‍योंकि तू इस्राएलियों से युग-युग की शत्रुता रखता था, और उनकी विपत्ति के समय जब उनके अधर्म के दण्‍ड का समय पहुँचा, तब उन्‍हें तलवार से मारे जाने को दे दिया।

6इसलिये परमेश्‍वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगन्‍ध, मैं तुझे हत्‍या किए जाने के लिये तैयार करूँगा और खून तेरा पीछा करेगा; तू तो खून से न घिनाता था, इस कारण खून तेरा पीछा करेगा।

7इस रीति मैं सेईर पहाड़ को उजाड़ ही उजाड़ कर दूँगा, और जो उसमें आता-जाता हो, मैं उसको नाश करूँगा।

8मैं उसके पहाड़ों को मारे हुओं से भर दूँगा; तेरे टीलों, तराइयों और सब नालों में तलवार से मारे हुए गिरेंगे !

9मैं तुझे युग-युग के लिये उजाड़ कर दूँगा, और तेरे नगर फिर न बसेंगे। तब तुम जानोगे कि मैं यहोवा हूँ।

10“क्‍योंकि तूने कहा है, ‘ये दोनों जातियाँ और ये दोनों देश मेरे होंगे; और हम ही उनके स्‍वामी हो जाएँगे,’ यद्यपि यहोवा वहाँ था।

11इस कारण, परमेश्‍वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगनध, तेरे कोप के अनुसार, और जो जलजलाहट तूने उन पर अपने बैर के कारण की है, उसी के अनुसार मैं तुझसे बर्ताव करूँगा, और जब मैं तेरा न्‍याय करूँ, तब तुममें अपने को प्रगट करूँगा।

12तू जानेगा, कि मुझ यहोवा ने तेरी सब तिरस्‍कार की बातें सुनी हैं, जो तूने इस्राएल के पहाड़ों के विषय में कहीं, ‘वे तो उजड़ गए, वे हम ही को दिए गए हैं कि हम उन्‍हें खा डालें।’

13तुमने अपने मुँह से मेरे विरुद्ध बड़ाई मारी, और मेरे विरुद्ध बहुत बातें कही हैं; इसे मैंने सुना है।

14परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : जब पृथ्‍वी भर में आनन्‍द होगा, तब मैं तुझे उजाड़ दूँगा

15तू इस्राएल के घराने के निज भाग के उजड़ जाने के कारण आनन्‍दित हुआ, इसलिये मैं भी तुझसे वैसा ही करूँगा; हे सेईर पहाड़, हे एदोम के सारे देश, तू उजाड़ हो जाएगा। तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।



 <<  Ezekiel 35 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran