Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 93 >> 

1यहोवा राजा है; उसने महात्‍म्‍य का पहरावा पहना है; यहोवा पहरावा पहने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बाँधे है। इस कारण जगत स्‍थिर है, वह नहीं टलने का।

2हे यहोवा, तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्‍थिर है, तू सर्वदा से है।

3हे यहोवा, महानदों का कोलाहल हो रहा है, महानदों का बड़ा शब्‍द हो रहा है, महानद गरजते हैं।

4महासागर के शब्‍द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान् है।

5तेरी चितौनियाँ अति विश्‍वासयोग्‍य हैं; हे यहोवा तेरे भवन को युग-युग पवित्रता ही शोभा देती है।



 <<  Psalms 93 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran