Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 83 >> 

1हे परमेश्‍वर मौन न रह; हे ईश्‍वर चुप न रह, और न शांत रह!

2क्‍योंकि देख तेरे शत्रु धूम मचा रहे हैं; और तेरे बैरियों ने सिर उठाया है।

3वे चतुराई से तेरी प्रजा की हानि की सम्‍मति करते, और तेरे रक्षित लोगों के विरूद्ध युक्तियाँ निकालते हैं।

4उन्होंने कहा, “आओ, हम उनको ऐसा नाश करें कि राज्‍य भी मिट जाए; और इस्राएल का नाम आगे को स्‍मरण न रहे।”

5उन्होंने एक मन होकर युक्ति निकाली है, और तेरे ही विरूद्ध वाचा बाँधी है।

6ये तो एदोम के तम्‍बूवाले और इश्‍माएली, मोआबी और हुग्री,

7गबाली, अम्‍मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्‍ती हैं।

8इनके संग अश्‍शूरी भी मिल गए हैं; उनसे भी लूतवंशियों को सहारा मिला है। (सेला)

9इन से ऐसा कर जैसा मिद्यानियों से, और कीशोन नाले में सीसरा और याबीन से किया था, जो एन्‍दोर में नाश हुए,

10और भूमि के लिये खाद बन गए।

11इनके रईसों को ओरेब और जाएब सरीखे, और इनके सब प्रधानों को जेबह और सल्‍मुन्‍ना के समान कर दे,

12जिन्होंने कहा था, “हम परमेश्‍वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएँ।”

13हे मेरे परमेश्‍वर इनको बवण्डर की धूलि, या पवन से उड़ाए हुए भूसे के समान कर दे।

14उस आग के समान जो वन को भस्‍म करती है, और उस लौ के समान जो पहाड़ों को जला देती है,

15तू इन्‍हे अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवण्डर से घबरा दे!

16इनके मुँह को अति लज्‍जित कर, कि हे यहोवा ये तेरे नाम को ढूँढ़ें।

17ये सदा के लिये लज्‍जित और घबराए रहें इनके मुँह काले हों, और इनका नाश हो जाए,

18जिस से यह जानें कि केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्‍वी के ऊपर परमप्रधान है।



 <<  Psalms 83 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran