Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 8 >> 

1हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्‍वी पर क्‍या ही प्रतापमय है! तू ने अपना वैभव स्‍वर्ग पर दिखाया है।

2तू ने अपने बैरियों के कारण बच्‍चों और दूध पिउवों के द्वारा सामर्थ्य की नींव डाली है, ताकि तू शत्रु और पलटा लेनेवालों को रोक रखे।(मत्ती. 21:16)

3जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्‍त किए हैं, देखता हूँ;

4तो फिर मनुष्‍य क्‍या है कि तू उसका स्‍मरण रखे, और आदमी क्‍या है कि तू उसकी सुधि ले?

5क्‍योंकि तू ने उसको परमेश्‍वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।

6तू ने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है; तू ने उसके पाँव तले सब कुछ कर दिया है।(1 कुरि. 15:27, इफि. 1:22, इब्रा. 2:6-8, प्रेरि. 17:31)

7सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वनपशु हैं,

8आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियाँ, और जितने जीव-जन्‍तु समुद्रों में चलते-फिरते हैं।

9हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्‍वी पर क्‍या ही प्रतापमय है।



 <<  Psalms 8 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran