Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 62 >> 

1सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेरश्‍वर की ओर मन लगाए हूँ; मेरा उद्धार उसी से होता है।

2सचमुच वही, मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है; मैं अधिक न डिगूँगा।

3तुम कब तक एक पुरूष पर धावा करते रहोगे, कि सब मिलकर उसका घात करो? वह तो झुकी हुई भीत या गिरते हुए बाड़े के समान है।

4सचमुच वे उसको, उसके ऊँचे पद से गिराने की सम्‍मति करते हैं; वे झूठ से प्रसन्न रहते हैं। मुँह से तो वे आशीर्वाद देते पर मन में कोसते हैं। (सेला)

5हे मेरे मन, परमेश्‍वर के सामने चुपचाप रह, क्‍योंकि मेरी आशा उसी से है।

6सचमुच वही मेरी चट्टान, और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है; इसलिये मैं न डिगूँगा।

7मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्‍वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्‍थान परमेश्‍वर है।

8हे लोगो, हर समय उस पर भरोसा रखो; उस से अपने-अपने मन की बातें खोलकर कहो; परमेश्‍वर हमारा शरणस्‍थान है। (सेला)

9सचमुच नीच लोग तो अस्‍थाई, और बड़े लोग मिथ्‍या ही हैं; तौल में वे हलके निकलते हैं; वे सब के सब साँस से भी हलके हैं।

10अन्‍धेर करने पर भरोसा मत रखो, और लूट पाट करने पर मत फूलो; चाहे धन सम्‍पति बढ़े, तौभी उस पर मन न लगाना।(मत्ती. 19:21-22, 1 तीमु. 6:17)

11परमेश्‍वर ने एक बार कहा है; और दो बार मैं ने यह सुना है: कि सामर्थ्य परमेश्‍वर का है।

12और हे प्रभु, करूणा भी तेरी है। क्‍योंकि तू एक-एक जन को उसके काम के अनुसार फल देता है।(दानि 9:9, मत्ती. 16:27, रोमि. 2:6, प्रका. 22:12)



 <<  Psalms 62 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran