Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 46 >> 

1परमेश्‍वर हमारा शरणस्‍थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक।

2इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्‍वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएँ;

3चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ उसकी बाढ़ से काँप उठे। (सेला)(लूका 21:25, मत्ती 7:25)

4एक नदी है जिसकी नहरों से परमेश्‍वर के नगर में अर्थात् परमप्रधान के पवित्र निवास भवन में आनन्‍द होता है।

5परमेश्‍वर उस नगर के बीच में है, वह कभी टलने का नहीं; पौ फटते ही परमेश्‍वर उसकी सहायता करता है।

6जाति-जाति के लोग झल्‍ला उठे, राज्य-राज्य के लोग डगमगाने लगे; वह बोल उठा, और पृथ्‍वी पिघल गई।(प्रका. 11:18, भजन 2:1)

7सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्‍वर हमारा ऊँचा गढ़ है। (सेला)

8आओ, यहोवा के महाकर्म देखो, कि उसने पृथ्‍वी पर कैसा-कैसा उजाड़ किया है।

9वह पृथ्‍वी की छोर तक लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है!

10चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्‍वर हूँ। मैं जातियों में महान् हूँ, मैं पृथ्‍वी भर में महान् हूँ!

11सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्‍वर हमारा ऊँचा गढ़ है। (सेला)



 <<  Psalms 46 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran