Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 28 >> 

1हे यहोवा, मैं तुझी को पुकारूँगा; हे मेरी चट्टान, मेरी सुनी-अनसुनी न कर, ऐसा न हो कि तेरे चुप रहने से मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ जो पाताल में चले जाते हैं।

2जब मैं तेरी दोहाई दूँ, और तेरे पवित्रस्‍थान की भीतरी कोठरी की ओर अपने हाथ उठाऊँ, तब मेरी गिड़गिड़ाहट की बात सुन ले।

3उन दुष्‍टों और अनर्थकारियों के संग मुझे न घसीट; जो अपने पड़ोसियों से बातें तो मेल की बोलते हैं परन्‍तु हृदय में बुराई रखते हैं।

4उनके कामों के और उनकी करनी की बुराई के अनुसार उनसे बर्ताव कर, उनके हाथों के काम के अनुसार उन्‍हें बदला दे; उनके कामों का पलटा उन्‍हें दे।(मत्ती 16:27, प्रका. 18:6,13 प्रका. 22:12)

5वे यहोवा के कामों पर और उसके हाथ के कामों पर ध्‍यान नहीं करते, इसलिये वह उन्‍हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा।

6यहोवा धन्‍य है; क्‍योंकि उसने मेरी गिड़गिड़ाहट को सुना है।

7यहोवा मेरा बल और मेरी ढ़ाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्‍लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्‍यवाद करूँगा।

8यहोवा उनका बल है, वह अपने अभिषिक्‍त के लिये उद्धार का दृढ़ गढ़ है।

9हे यहोवा अपनी प्रजा का उद्धार कर, और अपने निज भाग के लोगों को आशीष दे; और उनकी चरवाही कर और सदैव उन्‍हें सम्‍भाले रह।



 <<  Psalms 28 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran