Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Psalms 140 >> 

1हे यहोवा, मुझ को बुरे मनुष्‍य से बचा ले; उपद्रवी पुरूष से मेरी रक्षा कर,

2क्‍योंकि उन्होंने मन में बुरी कल्पनाएँ की हैं; वे लगातार लड़ाइयाँ मचाते हैं।

3उनका बोलना साँप का काटना सा है, उनके मुँह में नाग का सा विष रहता है। (सेला)

4हे यहोवा, मुझे दुष्‍ट के हाथों से बचा ले; उपद्रवी पुरूष से मेरी रक्षा कर, क्‍योंकि उन्होंने मेरे पैरों के उखाड़ने की युक्ति की है।

5घमण्‍डियों ने मेरे लिये फन्‍दा और पासे लगाए, और पथ के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिये फन्‍दे लगा रखे हैं। (सेला)

6हे यहोवा, मैं ने तुझ से कहा है कि तू मेरा ईश्‍वर है; हे यहोवा, मेरे गिड़गड़ाने की ओर कान लगा!

7हे यहोवा प्रभु, हे मेरे सामर्थी उद्धारकर्ता, तू ने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है।

8हे यहोवा दुष्‍ट की इच्‍छा को पूरी न होने दे, उसकी बुरी युक्ति को सफल न कर, नहीं तो वह घमण्‍ड करेगा। (सेला)

9मेरे घेरनेवालों के सिर पर उन्‍हीं का विचारा हुआ उत्‍पात पड़े!

10उन पर अँगारे डाले जाएँ! वे आग में गिरा दिए जाएँ! और ऐसे गड़हों में गिरें, कि वे फिर उठ न सकें!

11बकवादी पृथ्‍वी पर स्‍थिर नहीं होने का; उपद्रवी पुरूष को गिराने के लिये बुराई उसका पीछा करेगी।

12हे यहोवा, मुझे निश्‍चय है कि तू दीन जन का और दरिद्रों का न्‍याय चुकाएगा।

13नि:सन्‍देह धर्मी तेरे नाम का धन्‍यवाद करने पाएँगे; सीधे लोग तेरे सम्‍मुख वास करेंगे।



 <<  Psalms 140 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran