Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Malachi 4 >> 

1क्‍योंकि देखो, वह धधकते भट्ठे का सा दिन आता है, जब सब अभिमानी और सब दुराचारी लोग अनाज की खूंटी बन जाएंगे; और उस आनेवाले दिन में वे ऐसे भस्‍म हो जाएंगे कि उनका पता तक न रहेगा,** सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (लूका 1:78)

2परन्‍तु तुम्‍हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे;** और तुम निकलकर पाले हुए बछड़ों की नाई कूदोगे और फांदोगे।

3तब तुम दुष्‍टों को लताड़ डालोगे, अर्थात मेरे उस ठहराए हुए दिन में वे तुम्‍हारे पांवों के नीचे की राख बन जाएंगे, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।।

4मेरे दास मूसा की व्‍यवस्‍था अर्थात् जो जो विधि और नियम मैं ने सारे इस्रएलियों के लिये उसको होरेब में दिए थे, उनको स्‍मरण रखो।।

5देखो, यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहिले, मैं तुम्‍हारे पास एलिय्‍याह नबी को भेजूंगा। (मत्ती. 11:14,मत्ती. 17:11,मर 9:12 लूका 1:17)

6और वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा; ऐसा न हो कि मैं आकर पृथ्‍वी को सत्‍यानाश करूँ।।



 <<  Malachi 4 >> 


Bible2india.com
© 2010-2026
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran