Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  1 Chronicles 18 >> 

1इसके बाद दाऊद ने पलिश्‍तियों को जीतकर अपने अधीन कर लिया, और गाँवों समेत गत नगर को पलिश्‍तियों के हाथ से छीन लिया।

2फिर उसने मोआबियों को भी जीत लिया, और मोआबी दाऊद के अधीन होकर भेंट लाने लगे।

3फिर जब सोबा का राजा हदरेजेर परात महानद के पास अपने राज्‍य स्‍थिर करने को जा रहा था, तब दाऊद ने उसको हमात के पास जीत लिया।

4और दाऊद ने उससे एक हजार रथ, सात हजार सवार, और बीस हजार प्यादें हर लिए, और दाऊद ने सब रथवाले घोड़ों के सुम की नस कटवाई, परन्‍तु एक सौ रथवाले घोड़े बचा रखे।

5और जब दमिश्‍क के अरामी, सोबा के राजा हदरेजेर की सहायता करने को आए, तब दाऊद ने अरामियों में से बाईस हजार पुरुष मारे।

6तब दाऊद ने दमिश्‍क के अराम में सिपाहियों की चौकियाँ बैठाई; सो अरामी दाऊद के अधीन होकर भेंट ले आने लगे। और जहाँ जहाँ दाऊद जाता, वहाँ वहाँ यहोवा उसको जय दिलाता था।

7और हदरेजेर के कर्मचारियों के पास सोने की जो ढालें थीं, उन्‍हें दाऊद लेकर यरूशलेम को आया।

8और हदरेजेर के तिभत और कून नाम नगरों से दाऊद बहुत सा पीतल ले आया; और उसी से सुलेमान ने पीतल के हौद और खम्‍भों और पीतल के पात्रों को बनवाया।

9जब हमात के राजा तोऊ ने सुना, कि दाऊद ने सोबा के राजा हदरेजेर की समस्‍त सेना को जीत लिया है,

10तब उसने हदोराम नाम अपने पुत्र को दाऊद राजा के पास उसका कुशल क्षेम पूछने और उसे बधाई देने को भेजा, इसलिये कि उसने हदरेजेर से लड़कर उसे जीत लिया था; (क्‍योंकि हदरेजेर तोऊ से लड़ा करता था) और हदोराम सोने चाँदी और पीतल के सब प्रकार के पात्र लिये हुए आया।

11इनको दाऊद राजा ने यहोवा के लिये पवित्र करके रखा, और वैसा ही उस सोने- चाँदी से भी किया जिसे सब जातियो से, अर्थात् एदोमियों, मोआबियों,अम्‍मोनियों, पलिश्‍तियों, और अमालेकियों से प्राप्‍त किया था।

12फिर सरूयाह के पुत्र अबीशै ने लोन की तराई में अठारह हजार एदोमियों को मार लिया।

13तब उसने एदोम में सिपाहियों की चौकियाँ बैठाई; और सब एदोमी दाऊद के अधीन हो गए। और दाऊद जहाँ जहाँ जाता था वहाँ वहाँ यहोवा उसको जय दिलाता था।

14दाऊद तो सारे इस्राएल पर राज्‍य करता था, और वह अपनी सब प्रजा के साथ न्‍याय और धर्म के काम करता था।

15और प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखनेवाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था;

16प्रधान याजक, अहीतूब का पुत्र सादोक और एब्‍यातार का पुत्र अबीमेलेक थे; मंत्री शबशा था;

17करेतियों और पलेतियों का प्रधान यहोयादा का पुत्र बनायाह था; और दाऊद के पुत्र राजा के पास मुखिये होकर रहते थे।



 <<  1 Chronicles 18 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran