Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  1 Samuel 6 >> 

1यहोवा का सन्‍दूक पलिश्‍तियों के देश में सात महीने तक रहा।

2तब पलिश्‍तियों ने याजकों और भावी कहनेवालों को बुलाकर पूछा, “यहोवा के सन्‍दूक से हम क्‍या करें? हमें बताओं की क्‍या प्रायश्‍चित देकर हम उसे उसके स्‍थान पर भेजें?”

3वे बोले, “यदि तुम इस्राएल के देवता का सन्‍दूक वहाँ भेजा, तो उसे वैसे ही न भेजना; उसकी हानि भरने के लिये अवश्‍य ही दोषबलि देना। तब तुम चंगे हो जाओगे, और तुम जान लोगे कि उसका हाथ तुम पर से क्‍यों नहीं उठाया गया।”

4उन्होंने पूछा, “हम उसकी हानि भरने के लिये कौन सा दोषबलि दें?” वे बोले, “पलिश्‍ती सरदारों की गिनती के अनुसार सोने की पाँच गिलटियाँ, और सोने के पाँच चूहे; क्‍योंकि तुम सब और तुम्‍हारे सरदार दोनों एक ही रोग से ग्रसित हो।

5तो तुम अपनी गिलटियों और अपने देश के नाश करनेवाले चूहों की भी मूरतें बनाकर इस्राएल के देवता की महिमा मानो; सम्‍भव है वह अपना हाथ तुम पर से और तुम्‍हारे देवताओं और देश पर से उठा ले।

6तुम अपने मन क्‍यों ऐसे हठीले करते हो जैसे मिस्रियों और फिरौन ने अपने मन हठीले कर दिए थे? जब उसने उनके मध्‍य में अचम्‍भित काम किए, तब क्‍या उन्होंने उन लोगों को जाने न दिया, और क्‍या वे चले न गए?

7सो अब तुम एक नई गाड़ी बनाओ, और ऐसी दो दुधार गायें लो जो जुए तले न आई हों, और उन गायों को उस गाड़ी में जोतकर उनके बच्‍चों को उनके पास से लेकर घर को लौटा दो।

8तब यहोवा का सन्‍दूक लेकर उस गाड़ी पर रख दो, और सोने की जो वस्‍तुएँ तुम उसकी हानि भरने के लिये दोषबलि की रीति से दोगे उन्‍हें दूसरे सन्‍दूक में धर के उसके पास रख दो। फिर उसे रवाना कर दो कि चली जाए।

9और देखते रहना; यदि वह अपने देश के मार्ग से होकर बेतशेमेश को चले, तो जानो कि हमारी यह बड़ी हानि उसी की ओर से हुई: और यदि नहीं, तो हम को निश्‍चय होगा कि यह मार हम पर उसकी ओर से नहीं, परन्‍तु संयोग ही से हुई।”

10उन मनुष्‍यों ने वैसा ही किया; अर्थात् दो दुधार गायें लेकर उस गाड़ी में जोतीं, और उनके बच्‍चों को घर में बन्‍द कर दिया।

11और यहोवा का सन्‍दूक, और दूसरा सन्‍दूक, और सोने के चूहों और अपनी गिलटियों की मूरतों को गाड़ी पर रख दिया।

12तब गायों ने बेतशमेश को सीधा मार्ग लिया; वे सड़क ही सड़क सम्माती हुई चली गई, और न दहिने मुड़ी और न बायें; और पलिश्‍तियों के सरदार उनके पीछे पीछे बेतशेमेश के सिवाने तक गए।

13और बेतशेमेश के लोग तराई में गेहूँ काट रहे थे; और जब उन्होंने आँखे उठाकर सन्‍दूक को देखा, तब उसके देखने से आनन्‍दित हुए।

14और गाड़ी यहोशू नाम एक बेतशेमेशी के खेत में जाकर वहाँ ठहर गई, जहाँ एक बड़ा पत्‍थर था। तब उन्होंने गाड़ी की लकड़ी को चीरा और गायों को होमबलि करके यहोवा के लिये चढ़ाया।

15और लेवीयों ने यहोवा के सन्‍दूक को उस सन्‍दूक के समेत जो साथ था, जिसमें सोने की वस्‍तुएँ थी, उतार के उस बड़े पत्‍थर पर धर दिया; और बेतशेमेश के लोगों ने उसी दिन यहोवा के लिये होमबलि और मेलबलि चढ़ाए।

16यह देखकर पलिश्‍तियों के पाँचों सरदार उसी दिन एक्रोन को लौट गए।।

17सोने की गिलटियाँ जो पलिश्‍तियों ने यहोवा की हाति भरने के लिये दोषबलि करके दे दी थी उन में से एक तो अशदोद की ओर से, एक अज्‍जा, एक अश्‍कलोन, एक गत, और एक एक्रोन की ओर से दी गई थी।

18और वह सोने के चूहे, क्‍या शहरपनाहवाले नगर, क्‍या बिना शहरपनाह के गाँव, वरन जिस बड़े पत्‍थर पर यहोवा का सन्‍दूक धरा गया था वहाँ पलिश्‍तियों पाँचों सरदारों के अधिकार तक की सब बस्‍तियों की गिनती के अनुसार दिए गए। वह पत्‍थर तो आज तक बेतशेमेशी यहोशू के खेत में है।

19फिर इस कारण से कि बेतशेमेश के लोगों ने यहोवा के सन्‍दूक के भीतर झाँका था उसने उन में से सत्तर मनुष्‍य, और फिर पचास हजार मनुष्‍य मार डाले; और वहाँ के लोगों ने इसलिये विलाप किया कि यहोवा ने लोगों का बड़ा ही संहार किया था।

20तब बेतशेमेश के लोग कहने लगे, “इस पवित्र परमेश्‍वर यहोवा के सामने कौन खड़ा रह सकता है? और वह हमारे पास से किस के पास चला जाए?”

21तब उन्होंने किर्यत्‍यारीम के निवासियों के पास यों कहने को दूत भेजे, “पलिश्‍तियों ने यहोवा का सन्‍दूक लौटा दिया है; इसलिये तुम आकर उसे अपने यहाँ ले जाओ।”



 <<  1 Samuel 6 >> 


Bible2india.com
© 2010-2025
Help
Single Panel

Laporan Masalah/Saran