Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  Joshua 16 >> 

1और बनी यूसुफ़ का हिस्सा पर्ची डालकर यरीहू के पास के यरदन से शुरू हुआ, या'नी मशरिक़ की तरफ़ यरीहू के चश्में बल्कि बियाबान पड़ा |फिर उसकी हद यरीहू से पहाड़ी मुल्क होती हुई बैत एल को गयी |

2फिर बैत एल से निकल कर लूज़ को गई और अर्कियों की सरहद के पास से गुज़रती हुई ‘अतारात पहुँची;

3और वहाँ से मग़रिब की तरफ़ यफ़लीतियों की सरहद से होती हुई नीचे के बैत हौरून बल्कि जज़र को निकल गयी, और उसका ख़ातिमा समुन्दर पर हुआ |

4पस बनी यूसुफ़ या’नी मनस्सी और इफ़्राईम ने अपनी अपनी मीरास ~पर क़ब्ज़ा किया |

5और बनी इफ़्राईम की सरहद उनके घरानों के मुताबिक़ ये थी : मशरिक़ की तरफ़ ऊपर के बैत हौरून तक 'अतारात अदार उनकी हद ठहरी;

6और मैं शिमाल की तरफ़ वो हद मग़रिब के मिकमता होती हुई मशरिक़ की तरफ़ तानत सैला को मुड़ी, और वहाँ से यनूहाह के मशरिक़ को गयी; |

7और यनूहाह से ‘अतारात और ना’राता होती हुई यरीहू पहुँची,और फिर यरदन को जा निकली;

8और वो हद तफ़्फ़ूह से निकल कर मग़रिब की तरफ़ क़ानाह के नाले को गई और उसका ख़ातिमा समुन्दर पर हुआ | बनी इफ्राईम के क़बीला की मीरास उनके घरानों के मुताबिक़ यही है |

9और इसके साथ बनी इफ़्राईम के लिए बनी मनस्सी की मीरास में भी शहर अलग किए गये और उन सब शहरों के साथ उनके गाँव भी थे |

10और उन्होंने कना’नियों को जो जज़र में रहते थे न निकाला, बल्कि वह कना’नी आज के दिन तक इफ्राईमियों में बसे हुए हैं, और ख़ादिम बनकर बेगार का काम करते हैं |


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Joshua 16 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran