Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  Hebrews 1 >> 

1पुराने ज़माने में खुदा ने बाप- दादा से हिस्सा-ब-हिस्सा और तरह-ब-तरह नबियों के ज़रिए कलाम करके,

2इस ज़माने के आख़िर में हम से बेटे के ज़रिए कलाम किया, जिसे उसने सब चीज़ों का वारिस ठहराया और जिसके वसीले से उसने दुनियां भी पैदा किए |

3वो उसके जलाल की रोशनी और उसकी ज़ात का नक्श होकर सब चीज़ों को अपनी कुदरत के कलाम से सम्भालता है | वो गुनाहों को धोकर 'आलम-ए-बाला पर खुदा की दहनी तरफ़ जा बैठा;

4और फरिश्तों से इस कदर बड़ा हो गया ,जिस कदर उसने मीरास में उनसे अफ़ज़ल नाम पाया |

5क्यूँकि फरिश्तों में से उसने कब किसी से कहा, "तू मेरा बेटा है, आज तू मुझ से पैदा हुआ?" और फिर ये, "मैं उसका बाप हूँगा?"

6और जब पहलौठे को दुनिया में फिर लाता है, तो कहता है, "ख़ुदा के सब फरिश्ते उसे सिज्दा करें |"

7और "वो अपने फरिश्तों के बारे में ये कहता है, "वो अपने फरिश्तों को हवाएँ, और अपने खादिमों को आग के शो'ले बनाता है |"

8मगर बेटे के बारे में कहता है, "ऐ ख़ुदा, तेरा तख्त हमेशा से हमेशा तक रहेगा, और तेरी बादशाही की 'लाठी रास्तबाज़ी की 'लाठी है |

9तू ने रास्तबाज़ी से मुहब्बत और बदकारी से 'अदावत रख्खी, इसी वजह से ख़ुदा, या'नी तेरे खुदा ने ख़ुशी के तेल से तेरे साथियों की बनिस्बत तुझे ज्यादा मसह किया |"

10और ये कि , "ऐ खुदावन्द ! तू ने शुरू में ज़मीन की नीव डाली, और आसमान तेरे हाथ की कारीगरी है |

11वो मिट जाएँगे, मगर तू बाकी रहेगा; और वो सब पोशाक की तरह पुराने हो जाएँगे |

12तू उन्हें चादर की तरह लपेटेगा, और वो पोशाक की तरह बदल जाएँगे : मगर तू वही है और तेरे साल ख़त्म न होंगे |"

13लेकिन उसने फरिश्तों में से किसी के बारे में कब कहा, "तू मेरी दहनी तरफ़ बैठ, जब तक मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँव तले की चौकी न कर दूँ" ?

14क्या वो सब ख़िदमत गुज़ार रूहें नहीं, जो नजात की मीरास पानेवालों की खातिर ख़िदमत को भेजी जाती हैं ?


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Hebrews 1 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran