Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Chronicles 31 >> 

1जब ये हो चुका तो सब इस्राईली जो हाज़िर थे, यहूदाह के शहरों में गए और सारे यहूदाह और बिनयमीन के बल्कि इफ़्राईम और मनस्सी के भी सुतूनों को टुकड़े टुकड़े किया, और यसीरतों को काट डाला, और ऊँचे मक़ामों और मज़बहों को ढा दिया; यहाँ तक कि उन सभों को नाबूद कर दिया। तब सब बनी-इस्राईल अपने अपने शहर में अपनी अपनी मिल्कियत को लौट गए।

2और हिज़क़ियाह ने काहिनों के फ़रीकों को और लावियों को उनके फ़रीक़ों के मुवाफ़िक़, या'नी काहिनों और लावियों दोनों के हर शख्स को उसकी ख़िदमत के मुताबिक़ ख़ुदावन्द की ख़ेमागाह के फाटकों के अन्दर सोख़्तनी क़ुर्बानियों और सलामती की क़ुर्बानियों के लिए, और 'इबादत और शुक्रगुज़ारी और सिताइश करने के लिए मुक़र्रर किया।

3उसने अपने माल में से बादशाही हिस्सा सोख़्तनी क़ुर्बानियों के लिए, यानी सुबह-ओ-शाम की सोख़्तनी क़ुर्बानियों के लिए, और सब्तों और नए चाँदों और मुक़र्ररा 'ईदों की सोख़्तनी कुर्बानियों के लिए ठहराया, जैसा ख़ुदावन्द की शरी'अत में लिखा है।

4और उसने उन लोगों को जो यरूशलीम में रहते थे, हुक्म किया कि काहिनों और लावियों का हिस्सा दें ताकि वह ख़ुदावन्द की शरी'अत में लगे रहें।

5इस फ़रमान के जारी होते ही बनी-इस्राईल अनाज और मय और तेल और शहद और खेत की सब पैदावार के पहले फल बहुतात से देने, और सब चीज़ों का दसवाँ हिस्सा कसरत से लाने लगे।

6और बनी-इस्राईल और यहूदाह जो यहूदाह के शहरों में रहते थे, वह भी बैलों और भेड़ बकरियों का दसवाँ हिस्सा, और उन मुक़द्दस चीज़ों का दसवाँ हिस्सा जो ख़ुदावन्द उनके ख़ुदा के लिए मुक़द्दस की गई थीं, लाए और उनको ढेर ढेर करके लगा दिया।

7उन्होंने तीसरे महीने में ढेर लगाना शुरू' किया और सातवें महीने में तमाम किया।

8जब हिज़क़ियाह और सरदारों ने आकर ढेरों को देखा, तो ख़ुदावन्द को और उसकी क़ौम इस्राईल को मुबारक कहा|

9और हिज़क़ियाह ने काहिनों और लावियों से उन ढेरों के बारे में पूछा।

10तब सरदार काहिन 'अज़रियाह ने जो सदूक़ के ख़ान्दान का था, उसे जवाब दिया, 'जब से लोगों ने ख़ुदावन्द के घर में हदिये लाना शुरू' किया, तब से हम खाते रहे और हम को काफ़ी मिला और बहुत बच रहा है; क्यूँकि ख़ुदावन्द ने अपने लोगों को बरकत बख्शी है, और वही बचा हुआ ये बड़ा अम्बार है।"

11तब हिज़क़ियाह ने हुक्म किया कि ख़ुदावन्द के घर में कोठरियाँ तैयार करें, सो उन्होंने उनको तैयार किया।

12और वह हदिये और वह दहेकियाँ और मुक़द्दस की हुई चीजें दियानतदारी से लाते रहे, और उन पर कनानियाह लावी मुख़्तार था और उसका भाई सिम'ई नाइब था,

13और यहीएल और अज़ज़ियाह और नहात और 'असाहील और यरीमोत और यूज़बद और इलीएल और इस्माक़ियाह और महत और बिनायाह हिज़क़ियाह बादशाह और ख़ुदा के घर के सरदार 'अज़रियाह के हुक्म से कनानियाह और उसके भाई सिम'ई के मातहत पेशकार थे।

14और मशरिकी फाटक का दरबान यिमना लावी का बेटा कोरे ख़ुदा की रज़ा की कुर्बानियों पर मुक़र्रर था, ताकि ख़ुदावन्द के हदियों और पाक तरीन चीज़ों को बाँट दिया करे।

15और उसके मातहत 'अदन और बिनयमीन और यशूअ और समायाह और अमरियाह और सकनियाह, काहिनों के शहरों में इस उहदे पर मुक़र्रर थे के अपने भाइयों को, क्या बड़े क्या छोटे उनके फ़रीक़ों के मुवाफ़िक़ हिस्सा दिया करें,

16और इनके 'अलावा उनको भी दें जो तीन बरस की उम्र से और उससे ऊपर ऊपर मर्दों के नसबनामे में शुमार किए गए, या'नी उनको जो अपने अपने फ़रीक की बारियों पर अपने अपने ज़िम्मे की ख़िदमत को हर रोज़ के फ़र्ज़ के मुताबिक़ अन्जाम देने को ख़ुदावन्द के घर में जाते थे।

17और उनको भी जो अपने अपने आबाई ख़ान्दान के मुवाफ़िक काहिनों के नसबनामे में शुमार किए गए, और उन लावियों को जो बीस बरस के और उससे ऊपर थे, और अपने अपने फ़रीक की बारी पर ख़िदमत करते थे।

18और उनको जो सारी जमा'अत में से अपने अपने बाल-बच्चों और बीवियों और बेटों और बेटियों के नसबनामे के मुताबिक़ शुमार किए गए, क्यूँकि अपने अपने मुक़र्ररा काम पर वह अपने आप को तक़द्दुस के लिए पाक करते थे।

19और बनी हारून के काहिनों के लिए भी, जो शहर-ब- शहर अपने शहरों के गिर्द-ओ-नवाह के खेतों में थे, कई मर्द जिनके नाम बता दिए गए थे, मुक़र्रर हुए कि काहिनों के सब मदों को और उन सभों को जो लावियों के दर्मियान नसबनामे के मुताबिक़ शुमार किए गए थे, हिस्सा दें।

20सो हिज़क्रियाह ने सारे यहूदाह में ऐसा ही किया, और जो कुछ ख़ुदावन्द उसके ख़ुदा की नज़र में भला और रास्त और हक़ था वही किया।

21और ख़ुदा के घर की ख़िदमत और शरी'अत और अहकाम के ऐतबार से जिस जिस काम को उसने अपने ख़ुदा का तालिब होने के लिए किया, उसे अपने सारे दिल से किया और कामयाब हुआ।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Chronicles 31 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran