Bible 2 India Mobile
[VER] : [URDU]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Chronicles 27 >> 

1यूताम पच्चीस बरस का था जब वह सल्तनत करने लगा, और उसने सोलह बरस यरूशलीम में सल्तनत की। उसकी माँ का नाम यरूसा था जो सदोक़ की बेटी थी।

2और उसने वही ख़ुदावन्द की नज़र में दुरुस्त है, ठीक ऐसी ही किया जैसा उसके बाप उज़्ज़ियाह ने किया था, मगर वह ख़ुदावन्द की हैकल में न घुसा, ए लोग गुनाह करते ही रहे।

3और उसने ख़ुदावर के घर का बालाई दरवाज़ा बनाया, और ओफ़ल की दीवार पर उसने बहुत कुछ तामी किया।

4और यहूदाह के कोहिस्तानी मुल्क में उसने शहर तामीर किए, और जंगलों में क़िले' और बुर्ज बनवाए।

5वह बनी 'अम्मून के बादशाह से भी लड़ा और उन पर ग़ालिब हुआ। और उसी साल बनी 'अम्मून ने एक सौ क़िन्तार चाँदी और दस हज़ार कुर गेहूँ और दस हज़ार कुर जौ उसे दिए, और उतना ही बनी 'अम्मून ने दूसरे और तीसरे बरस भी उसे दिया ।

6सो यूताम ज़बरदस्त हो गया, क्यूँकि उसने ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा के आगे अपनी राहें दुरुस्त की थीं।

7और यूताम के बाक़ी काम और उसकी सब लड़ाईयां और उसके तौर तरीक़े इस्राईल और यहूदाह के बादशाहों की किताब में क़लमबन्द हैं।

8वह पच्चीस बरस का था जब सल्तनत करने लगा और उसने सोलह बरस यरूशलीम में सल्तनत की।

9और यूताम अपने बापदादा के साथ सो गया, और उन्होंने उसे दाऊद के शहर में दफ़न किया; और उसका बेटा आख़ज़ उसकी जगह बादशाह हुआ।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Chronicles 27 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran