Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Jeremiah 18 >> 

1यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा, “उठकर कुम्‍हार के घर जा,

2और वहाँ मैं तुझे अपने वचन सुनवाऊँगा।”

3इसलिये मैं कुम्‍हार के घर गया और क्‍या देखा कि वह चाक पर कुछ बना रहा है !

4जो मिट्टी का बर्तन वह बना रहा था वह बिगड़ गया, तब उसने उसी का दूसरा बर्तन अपनी समझ के अनुसार बना दिया।

5तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, “हे इस्राएल के घराने,

6यहोवा की यह वाणी है कि इस कुम्‍हार के समान तुम्‍हारे साथ क्‍या मैं भी काम नहीं कर सकता? देख, जैसा मिट्टी कुम्‍हार के हाथ में रहती है, वैसा ही हे इस्राएल के घराने, तुम भी मेरे हाथ में हो।(रोमि. 9:21)

7जब मैं किसी जाति या राज्‍य के विषय कहूँ कि उसे उखाड़ूँगा या ढा दूँगा अथवा नाश करूँगा,

8तब यदि उस जाति के लोग जिसके विषय मैंने यह बात कही हो अपनी बुराई से फिरें, तो मैं उस विपत्‍ति के विषय जो मैंने उन पर डालने को ठाना हो पछताऊँगा।

9और जब मैं किसी जाति या राज्‍य के विषय कहूँ कि मैं उसे बनाऊँगा और रोपूँगा;

10तब यदि वे उस काम को करें जो मेरी दृष्‍टि में बुरा है और मेरी बात न मानें, तो मैं उस भलाई के विषय जिसे मैंने उनके लिये करने को कहा हो, पछताऊँगा।

11इसलिये अब तू यहूदा और यरूशलेम के निवासियों से यह कह, ‘यहोवा यों कहता है, देखो, मैं तुम्‍हारी हानि की युक्ति और तुम्‍हारे विरुद्ध प्रबन्‍ध कर रहा हूँ। इसलिये तुम अपने-अपने बुरे मार्ग से फिरो और अपना-अपना चालचलन और काम सुधारो।’

12परन्‍तु वे कहते हैं, ‘ऐसा नहीं होने का, हम तो अपनी ही कल्‍पनाओं के अनुसार चलेंगे और अपने बुरे मन के हठ पर बने रहेंगे।’

13“इस कारण प्रभु यहोवा यों कहता है, जाति-जाति से पूछ कि ऐसी बातें क्‍या कभी किसी के सुनने में आई है? इस्राएल की कुमारी ने जो काम किया है उसके सुनने से रोम-रोम खड़े हो जाते हैं।

14क्‍या लबानोन का हिम जो चट्टान पर से मैदान में बहता है बन्‍द हो सकता है? क्‍या वह ठण्‍डा जल जो दूर से बहता है कभी सूख सकता है?

15परन्‍तु मेरी प्रजा मुझे भूल गई है; वे निकम्‍मी वस्‍तुओं के लिये धूप जलाते हैं; उन्होंने अपने प्राचीनकाल के मार्गों में ठोकर खाई है, और राजमार्ग छोड़कर पगडण्‍डियों में भटक गए हैं।

16इससे उनका देश ऐसा उजाड़ हो गया है कि लोग उस पर सदा ताली बजाते रहेंगे; और जो कोई उसके पास से चले वह चकित होगा और सिर हिलाएगा।

17मैं उनको पुरवाई से उड़ाकर शत्रु के सामने से तितर-बितर कर दूँगा। उनकी विपत्‍ति के दिन मैं उनको मुँह नहीं परन्‍तु पीठ दिखाऊँगा।”

18तब वे कहने लगे, “चलो, यिर्मयाह के विरुद्ध युक्ति करें, क्‍योंकि न याजक से व्‍यवस्‍था, न ज्ञानी से सम्‍मति, न भविष्‍यद्वक्‍ता से वचन दूर होंगे। आओ, हम उसकी कोई बात पकड़कर उसको नाश कराएँ और फिर उसकी किसी बात पर ध्‍यान न दें।”

19हे यहोवा, मेरी ओर ध्‍यान दे, और जो लोग मेरे साथ झगड़ते हैं उनकी बातें सुन।

20क्‍या भलाई के बदले में बुराई का व्‍यवहार किया जाए? तू इस बात का स्‍मरण कर कि मैं उनकी भलाई के लिये तेरे सामने प्रार्थना करने को खड़ा हुआ जिससे तेरी जलजलाहट उन पर से उतर जाए, और अब उन्होंने मेरे प्राण लेने के लिये गड़हा खोदा है।

21इसलिये उनके बाल-बच्चों को भूख से मरने दे, वे तलवार से कट मरें, और उनकी स्‍त्रियाँ निर्वश और विधवा हो जाएँ। उनके पुरुष मरी से मरें, और उनके जवान लड़ाई में तलवार से मारे जाएँ।

22जब तू उन पर अचानक शत्रुदल चढ़ाए, तब उनके घरों से चिल्‍लाहट सुनाई दे! क्‍योंकि उन्होंने मेरे लिये गड़हा खोदा और मेरे फँसाने को फन्‍दे लगाए हैं।

23हे यहोवा, तू उनकी सब युक्तियाँ जानता है जो वे मेरी मृत्‍यु के लिये करते हैं। इस कारण तू उनके इस अधर्म को न ढाँप, न उनके पाप को अपने सामने से मिटा। वे तेरे देखते ही ठोकर खाकर गिर जाएँ, अपने क्रोध में आकर उनसे इसी प्रकार का व्‍यवहार कर।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Jeremiah 18 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran