Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Deuteronomy 34 >> 

1फिर मूसा मोआब के अराबा से नबो पहाड़ पर, जो पिसगा की एक चोटी और यरीहो के सामने है, चढ़ गया; और यहोवा ने उसको दान तक का गिलाद नामक सारा देश,

2और नप्‍ताली का सारा देश, और एप्रैम और मनश्‍शे का देश, और पश्चिम के समुद्र तक का यहूदा का सारा देश,

3और दक्षिण देश, और सोअर तक की यरीहो नामक खजूरवाले नगर की तराई, यह सब दिखाया।

4तब यहोवा ने उससे कहा, “जिस देश के विषय में मैंने अब्राहम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाकर कहा था, कि मैं इसे तेरे वंश को दूँगा वह यही है। मैंने इसको तुझे साक्षात दिखला दिया है, परन्‍तु तू पार होकर वहाँ जाने न पाएगा।”

5तब यहोवा के कहने के अनुसार उसका दास मूसा वहीं मोआब देश में मर गया,

6और यहोवा ने उसे मोआब के देश में बेतपोर के सामने एक तराई में मिट्टी दी; और आज के दिन तक कोई नहीं जानता कि उसकी कब्र कहाँ है।

7मूसा अपनी मृत्‍यु के समय एक सौ बीस वर्ष का था; परन्‍तु न तो उसकी आँखे धुँधली पड़ीं, और न उसका पौरूष घटा था।

8और इस्राएली मोआब के अराबा में मूसा के लिये तीस दिन तक रोते रहे; तब मूसा के लिये रोने और विलाप करने के दिन पूरे हुए।

9और नून का पुत्र यहोशू बुद्धिमानी की आत्‍मा से परिपूर्ण था, क्‍योंकि मूसा ने अपने हाथ उस पर रखे थे; और इस्राएली उस आज्ञा के अनुसार जो यहोवा ने मूसा को दी थी उसकी मानते रहे।

10और मूसा के तुल्‍य इस्राएल में ऐसा कोई नबी नहीं उठा, जिससे यहोवा ने आमने-सामने बातें कीं,

11और उसको यहोवा ने फिरौन और उसके सब कर्मचारियों के सामने, और उसके सारे देश में, सब चिन्‍ह और चमत्‍कार करने को भेजा था,

12और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्‍टि में बलवन्‍त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Deuteronomy 34 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran