Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Deuteronomy 10 >> 

1“उस समय यहोवा ने मुझसे कहा, ‘पहली पटियाओं के समान पत्‍थर की दो और पटियाएँ गढ़ ले, और उन्‍हें लेकर मेरे पास पर्वत के ऊपर आ जा, और लकड़ी का एक सन्‍दूक भी बनवा ले।

2और मैं उन पटियाओं पर वे ही वचन लिखूँगा, जो उन पहली पटियाओं पर थे, जिन्‍हें तूने तोड़ डाला, और तू उन्‍हें उस सन्‍दूक में रखना।’

3तब मैंने बबूल की लकड़ी का एक सन्‍दूक बनवाया, और पहली पटियाओं के समान पत्‍थर की दो और पटियाएँ गढ़ीं, तब उन्‍हें हाथों में लिये हुए पर्वत पर चढ़ गया।(व्य 10:3,5 इब्रानियों 9:4)

4और जो दस वचन यहोवा ने सभा के दिन पर्वत पर अग्‍नि के मध्‍य में से तुमसे कहे थे, वे ही उसने पहलों के समान उन पटियाओं पर लिखे; और उनको मुझे सौंप दिया।

5तब मै पर्वत से नीचे उतर आया, और पटियाओं को अपने बनवाए हुए सन्‍दूक में धर दिया; और यहोवा की आज्ञा के अनुसार वे वहीं रखीं हुई हैं।

6तब इस्राएली याकानियों के कुँओं से कूच करके मोसेरा तक आए। वहाँ हारून मर गया, और उसको वहीं मिट्टी दी गई; और उसका पुत्र एलीआज़ार उसके स्‍थान पर याजक का काम करने लगा।

7वे वहाँ से कूच करके गुदगोदा को, और गुदगोदा से योतबाता को चले, इस देश में जल की नदियां हैं।

8उस समय यहोवा ने लेवी गोत्र को इसलिये अलग किया कि वे यहोवा की वाचा का सन्‍दूक उठाया करें, और यहोवा के सम्‍मुख खड़े होकर उसकी सेवाटहल किया करें, और उसके नाम से आशीर्वाद दिया करें, जिस प्रकार कि आज के दिन तक होता आ रहा है।

9इस कारण लेवियों को अपने भाईयों के साथ कोई निज अंश या भाग नहीं मिला; यहोवा ही उनका निज भाग है, जैसे कि तेरे परमेश्‍वर यहोवा ने उनसे कहा था।

10“मैं तो पहले के समान उस पर्वत पर चालीस दिन और चालीस रात ठहरा रहा, और उस बार भी यहोवा ने मेरी सुनी, और तुझे नाश करने की मनसा छोड़ दी।

11फिर यहोवा ने मुझसे कहा, ‘उठ, और तू इन लोगों की अगुवाई कर, ताकि जिस देश के देने को मैंने उनके पूर्वजों से शपथ खाकर कहा था उसमें वे जाकर उसको अपने अधिकार में कर लें।’

12“अब, हे इस्राएल, तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझसे इसके सिवाय और क्‍या चाहता है, कि तू अपने परमेश्‍वर यहोवा का भय मानें, और उसके सारे मार्गों पर चले, उससे प्रेम रखे, और अपने पूरे मन और अपने सारे प्राण से उसकी सेवा करे,(व्य 10:12 लूका 10:27)

13और यहोवा की जो-जो आज्ञा और विधि मैं आज तुझे सुनाता हूँ उनको ग्रहण करे, जिससे तेरा भला हो?

14सुन, स्‍वर्ग और सब से ऊँचा स्‍वर्ग भी, और पृथ्‍वी और उसमें जो कुछ है, वह सब तेरे परमेश्‍वर यहोवा ही का है;

15तौभी यहोवा ने तेरे पूर्वजों से स्‍नेह और प्रेम रखा, और उनके बाद तुम लोगों को जो उनकी सन्‍तान हो सब देशों के लोगों के मध्‍य में से चुन लिया, जैसा कि आज के दिन प्रकट है।(व्य 10:15 1 पतरस 2:9)

16इसलिये अपने-अपने हृदय का खतना करो, और आगे को हठीले न रहो।

17क्‍योंकि तुम्‍हारा परमेश्‍वर यहोवा वही ईश्‍वरों का परमेश्‍वर और प्रभुओं का प्रभु है, वह महान् पराक्रमी और भय योग्‍य ईश्‍वर है, जो किसी का पक्ष नहीं करता और न घूस लेता है।(व्य 10:17 प्रेरितों 10:34 रोमियो 2:11 गला 2:6, इफि 6:9 कुलुस्सियों 3:25 1 तीमु. 6:15 प्रकाशन 17:14 प्रकाशन 19:16)

18वह अनाथों और विधवा का न्‍याय चुकाता, और परदेशियों से ऐसा प्रेम करता है कि उन्‍हें भोजन और वस्‍त्र देता है।

19इसलिये तुम भी परदेशियों से प्रेम भाव रखना; क्‍योंकि तुम भी मिस्र देश में परेदशी थे।

20अपने परमेश्‍वर यहोवा का भय मानना; उसी की सेवा करना और उसी से लिपटे रहना, और उसी के नाम की शपथ खाना।

21वही तुम्‍हारी स्‍तुति के योग्‍य है; और वही तेरा परमेश्‍वर है, जिसने तेरे साथ वे बड़े महत्‍व के और भयानक काम किए हैं, जिन्‍हें तूने अपनी आँखों से देखा है।

22तेरे पुरखा जब मिस्र में गए तब सत्तर ही मनुष्‍य थे; परन्‍तु अब तेरे परमेश्‍वर यहोवा ने तेरी गिनती आकाश के तारों के समान बहुत कर दिया है।(व्य 10:22 प्रेरितों 7:14 इब्रानियों 11:12)


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Deuteronomy 10 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran