Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Ecclesiastes 4 >> 

1तब मैंने वह सब अन्‍धेर देखा जो संसार में होता है। और क्‍या देखा, कि अन्‍धेर सहनेवालों के आँसू बह रहे हैं, और उनको कोई शान्‍ति देनेवाला नहीं! अन्‍धेर करनेवालों के हाथ में शक्ति थी, परन्‍तु उनको कोई शान्‍ति देनेवाला नहीं था।

2इसलिये मैं ने मरे हुओं को जो मर चुके हैं, उन जीवतों से जो अब तक जीवित हैं अधिक सराहा;

3वरन उन दोनों से अधिक अच्छा वह है जो अब तक हुआ ही नहीं, न ये बुरे काम देखे जो संसार में होते हैं।।

4तब मै ने सब परिश्रम के काम और सब सफल कामों को देखा जो लोग अपने पड़ोसी से जलन के कारण करते हैं। यह भी व्‍यर्थ और मन का कुढ़ना है।।

5मूर्ख छाती पर हाथ रखे रहता** और अपना माँस खाता है।

6चैन के साथ एक मुट्ठी उन दो मुट्ठियों मुठ्ठियों से अच्‍छा है, जिनके साथ परिश्रम और मन का कुढ़ना हो।।

7फिर मैं ने धरती पर यह भी व्‍यर्थ बात देखी।

8कोई अकेला रहता और उसका कोई नहीं है; न उसके बेटा है, न भाई है, तौभी उसके परिश्रम का अन्‍त नहीं होता; न उसकी आँखे धन से सन्‍तुष्‍ट होती हैं, और न वह कहता है, मैं किसके लिये परिश्रम करता और अपने जीवन को सुखरहित रखता हूँ? यह भी व्‍यर्थ और निरा दु:खभरा काम है।

9एक से दो अच्‍छे हैं, क्‍योंकि उनके परिश्रम का अच्‍छा फल मिलता है।

10क्‍योंकि यदि उनमें से एक गिरे, तो दूसरा उसको उठाएगा; परन्‍तु हाय उस पर जो अकेला होकर गिरे और उसका कोई उठानेवाला न हो।

11फिर यदि दो जन एक संग सोएँ तो वे गर्म रहेंगे, परन्‍तु कोई अकेला कैसे गर्म हो सकता है?

12यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्‍तु दो उसका सामना कर सकेंगे। जो डोरी तीन तागे से बटी हो वह जल्‍दी नहीं टूटती।।

13बुद्धिमान लड़का दरिद्र होने पर भी ऐसे बूढ़े और मूर्ख राजा से अधिक उत्तम है जो फिर सम्‍मति ग्रहण न करे,

14चाहे वह उसके राज्‍य में धनहीन उत्‍पन्‍न हुआ या बन्‍दीगृह से निकलकर राजा हुआ हो।

15मैं ने सब जीवतों को जो धरती पर चलते फिरते हैं देखा कि वे उस दूसरे लड़के के संग हो लिये हैं जो उनका स्‍थान लेने के लिये खड़ा हुआ।

16वे सब लोग अनगिनित थे जिन पर वह प्रधान हुआ था। तौभी भविष्‍य में होनेवाले लोग उसके कारण आनन्‍दित न होंगे। नि:सन्‍देह यह भी व्‍यर्थ और मन का कुढ़ना है।।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Ecclesiastes 4 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran