Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Leviticus 2 >> 

1“जब कोई यहोवा के लिये अन्‍नबलि का चढ़ावा चढ़ाना चाहे, तो वह मैदा चढ़ाए; और उस पर तेल डालकर उसके ऊपर लोबान रखे;

2और वह उसको हारून के पुत्रों के पास जो याजक हैं लाए। और अन्‍नबलि के तेल मिले हुए मैदे में से इस तरह अपनी मुट्ठी भरकर निकाले कि सब लोबान उसमें आ जाए; और याजक उन्‍हें स्‍मरण दिलानेवाले भाग के लिये वेदी पर जलाए कि यह यहोवा के लिये सुखदायक सुगंधित हवन ठहरे।

3और अन्‍नबलि में से जो बचा रहे वह हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह यहोवा के हवनों में से परम पवित्र वस्‍तु होगी।

4“जब तू अन्‍नबलि के लिये तन्‍दूर में पकाया हुआ चढ़ावा चढ़ाए, तो वह तेल से सने हुए अख़मीरी मैदे के फुलकों, या तेल से चुपड़ी हुई अख़मीरी चपातियों का हो।

5और यदि तेरा चढ़ावा तवे पर पकाया हुआ अन्‍नबलि हो, तो वह तेल से सने हुए अख़मीरी मैदे का हो;

6उसको टुकड़े-टुकड़े करके उस पर तेल डालना, तब वह अन्‍नबलि हो जाएगा।

7और यदि तेरा चढ़ावा कढ़ाही में तला हुआ अन्‍नबलि हो, तो वह मैदे से तेल में बनाया जाए।

8और जो अन्‍नबलि इन वस्‍तुओं में से किसी का बना हो उसे यहोवा के समीप ले जाना; और जब वह याजक के पास लाया जाए, तब याजक उसे वेदी के समीप ले जाए।

9और याजक अन्‍नबलि में से स्‍मरण दिलानेवाला भाग निकालकर वेदी पर जलाए कि वह यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्‍धवाला हवन ठहरे;

10और अन्‍नबलि में से जो बचा रहे वह हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; वह यहोवा के हवनों में परम पवित्र भाग होगा।

11“कोई अन्‍नबलि जिसे तुम यहोवा के लिये चढ़ाओ खमीर मिलाकर बनाया न जाए; तुम कभी हवन में यहोवा के लिये खमीर और मधु न जलाना।

12तुम इनको पहली उपज का चढ़ावा करके यहोवा के लिये चढ़ाना, पर वे सुखदायक सुगन्‍ध के लिये वेदी पर चढ़ाए न जाएँ।

13फिर अपने सब अन्‍नबलियों को नमकीन बनाना; और अपना कोई अन्‍नबलि अपने परमेश्‍वर के साथ बन्‍धी हुई वाचा के नमक से रहित होने न देना; अपने सब चढ़ावों के साथ नमक भी चढ़ाना।

14“यदि तू यहोवा के लिये पहली उपज का अन्‍नबलि चढ़ाए, तो अपनी पहली उपज के अन्‍नबलि के लिये आग से झुलसाई हुई हरी-हरी बालें, अर्थात् हरी-हरी बालों को मींजके निकाल लेना, तब अन्‍न को चढ़ाना।

15और उसमें तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; तब वह अन्‍नबलि हो जाएगा।

16और याजक मींजकर निकाले हुए अन्‍न को, और तेल को, और सारे लोबान को स्‍मरण दिलानेवाला भाग करके जला दे; वह यहोवा के लिये हवन ठहरे।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Leviticus 2 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran