Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Hosea 10 >> 

1इस्राएल एक लहलहाती हुई दाखलता सी है, जिस में बहुत से फल भी लगे, परन्‍तु ज्‍यों ज्‍यों उसके फल बढ़े, त्‍यों त्‍यों उसने अधिक वेदियां बनाईं जैसे जैसे उसकी भूमि सुधरी, वैसे ही वे सुन्‍दर लाटें बनाते गये।

2उनका मन बटा हुआ है; अब वे दोषी ठहरेंगे। वह उनकी वेदियों को तोड़ डालेगा, और उनकी लाटों को टुकड़े टुकड़े करेगा।

3अब वे कहेंगे, “हमारे कोई राजा नहीं है, क्‍योंकि हम ने यहोवा का भय नहीं माना; सो राजा हमारा क्‍या कर सकता है?”

4वे बातें बनाते और झूठी शपथ खाकर वाचा बाँधते हैं; इस कारण खेत की रेघारियों में धतूरे की नाईं दण्‍ड फूले फलेगा।

5सामरिया के निवासी बेतावेन के बछड़े** के लिये डरते रहेंगे, और उसके लोग उसके लिये विलाप करेंगे; और उसके पुजारी जो उसके कारण मगन होते थे उसके प्रताप के लिये इस कारण विलाप करेंगे क्‍योंकि वह उन में से उठ गया है।

6वह यारेब राजा की भेंट ठहरने के लिये अश्‍शूर देश में पहुँचाया जाएगा। एप्रैम लज्‍जित होगा, और इस्राएल भी अपनी युक्ति से लजाएगा।

7सामरिया अपने राजा समेत जल के बुलबुले की नाई मिट जाएगा।

8और आवेन के ऊँचे स्‍थान जो इस्राएल के पाप है, वे नाश होंगे। उनकी वेदियों पर झड़बेरी, पेड़ और ऊँटकटारे उगेंगे; और उस समय लोग पहाड़ों से कहने लगेंगे, हम को छिपा लो, और टीलों से कि हम पर गिर पड़ो। (लूका 23:30, प्रका 6:16, प्रका 9:6)

9हे इस्राएल, तू गिबा के दिनों से पाप करता आया है; वे उसी में बने रहें; क्‍या वे गिबा में कुटिल मनुष्‍यों के संग लड़ाई में न फंसे?

10जब मेरी इच्‍छा होगी तब मैं उन्‍हें ताड़ना दूँगा, और देश देश के लोग उनके विरूद्ध इकट्ठे हो जाएँगे; क्‍योंकि वे अपने दोनों अधर्मों में फसें हुए हैं।

11एप्रैम सीखी हुई बछिया है, जो अन्न दांवने से प्रसन्न होती है, परन्‍तु मैं ने उसकी सुन्‍दर गर्दन पर जूआ रखा है; मैं एप्रैम पर सवार चढ़ाऊँगा; यहूदा हल, और याकूब हेंगा खींचेगा।

12अपने लिये धर्म का बीज बोओ, तब करूणा के अनुसार खेत काटने पाओगे; अपनी पड़ती भूमि को जोतो; देखो, अभी यहोवा के पीछे हो लेने का समय है, कि वह आए और तुम्‍हारे ऊपर उद्धार बरसाए। (2 कुरि 9:10)

13तुम ने दुष्‍टता के लिये हल जोता और अन्‍याय का खेत काटा है; और तुम ने धोखे का फल खाया है। और यह इसलिये हुआ क्‍योंकि तुम ने अपने कुव्‍यवहार पर, और अपने बहुत से वीरों पर भरोसा रखा था।

14इस कारण तुम्‍हारे लोगों में हुल्‍लड़ उठेगा, और तुम्‍हारे सब गढ़ ऐसे नाश किए जाएँगे जैसा बेतर्बेल नगर युद्ध के समय शल्‍मन के द्वारा नाश किया गया; उस समय माताएँ अपने बच्‍चों समेत पटक दी गईं थी।

15तुम्‍हारी अत्‍यन्‍त बुराई के कारण बेतेल से भी इसी प्रकार का व्‍यवहार किया जाएगा। भोर होते ही इस्राएल का राजा पूरी रीति से मिट जाएगा।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Hosea 10 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran