Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Ezra 1 >> 

1फारस के राजा कुस्रू के पहिले वर्ष में यहोवा ने फारस के राजा कुस्रू का मन उभारा कि यहोवा का जो वचन यिर्मयाह के मुँह से निकला था वह पूरा हो जाए, इसलिये उस ने अपने समस्‍त राज्‍य में यह प्रचार करवाया और लिखवा भी दिया:

2“फारस का राजा कुस्रू यों कहता है : कि स्‍वर्ग के परमेश्‍वर यहोवा ने पृथ्‍वी भर का राज्‍य मुझे दिया है, और उस ने मुझे आज्ञा दी, कि यहूदा के यरूशलेम में मेरा एक भवन बनवा।

3उसकी समस्‍त प्रजा के लोगों में से तुम्‍हारे मध्‍य जो कोई हो, उसका परमेश्‍वर उसके साथ रहे, और वह यहूदा के यरूशलेम को जाकर इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा का भवन बनाए - जो यरूशलेम में है वही परमेश्‍वर है।

4और जो कोई किसी स्‍थान में रह गया हो, जहाँ वह रहता हो, उस स्‍थान के मनुष्‍य चान्‍दी, सोना, धन और पशु देकर उसकी सहायता करें और इस से अधिक परमेश्‍वर के यरूशलेम के भवन के लिये अपनी अपनी इच्‍छा से भी भेंट चढ़ाएँ।”

5तब यहूदा और बिन्‍यामीन के जितने पितरों के घरानों के मुख्‍य पुरूषों और याजकों और लेवियों का मन परमेश्‍वर ने उभारा था कि जाकर यरूशलेम में यहोवा के भवन को बनाएँ, वे सब उठ खड़े हुए;

6और उनके आसपास सब रहनेवालों ने चान्‍दी के पात्र, सोना, धन, पशु और अनमोल वस्‍तुएँ देकर, उनकी सहायता की; यह उन सब से अधिक था, जो लोगों ने अपनी अपनी इच्‍छा से दिया।

7फिर यहोवा ने भवन के जो पात्र नबूकदनेस्‍सर ने यरूशलेम से निकालकर अपने देवता के भवन में रखे थे,

8उनको कुस्रू राजा ने, मिथ्रदात खजांची से निकलवा कर, यहूदियों के शेशबस्‍सर नाम प्रधान को गिनकर सौंप दिया।

9उनकी गिनती यह थी, अर्थात् सोने के तीस और चान्‍दी के एक हजार परात और उनतीस छुरी,

10सोने के तीस और मघ्‍यम प्रकार के चान्‍दी के चार सौ दस कटोरे तथा और प्रकार के पात्र एक हजार।

11सोने चान्‍दी के पात्र सब मिलाकर पाँच हजार चार सौ थे। इन सभों को शेशबस्‍सर उस समय ले आया जब बन्‍धुए बाबेल से यरूशलेम को आए।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Ezra 1 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran