Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Job 18 >> 

1तब शूही बिलदद ने कहा,

2“तुम कब तक फन्‍दे लगा-लगाकर वचन पकड़ते रहोगे? चित्त लगाओ, तब हम बोलेंगे।

3हम लोग तुम्‍हारी दृष्‍टि में क्‍यों पशु के तुल्‍य समझे जाते, और अशुद्ध ठहरे हैं।

4हे अपने को क्रोध में फाड़नेवाले क्‍या तेरे निमित्‍त पृथ्‍वी उजड़ जाएगी, और चट्टान अपने स्‍थान से हट जाएगी?

5“तौभी दुष्‍टों का दीपक बुझ जाएगा, और उसकी आग की लौ न चमकेगी।

6उसके डेरे में का उजियाला अन्‍धेरा हो जाएगा, और उसके ऊपर का दिया बुझ जाएगा।

7उसके बड़े-बड़े फाल छोटे हो जाएँगे और वह अपनी ही युक्ति के द्वारा गिरेगा।

8वह अपना ही पाँव जाल में फँसाएगा, वह फन्‍दों पर चलता है।

9उसकी एड़ी फन्‍दे में फँस जाएगी, और वह जाल में पकड़ा जाएगा।

10फन्‍दे की रस्‍सियाँ उसके लिये भूमि में, और जाल रास्‍ते में छिपा दिया गया है।

11चारों ओर से डरावनी वस्तुएँ उसे डराएँगी और उसके पीछे पड़कर उसको भगाएँगी।

12उसका बल दुःख से घट जाएगा, और विपत्ति उसके पास ही तैयार रहेगी।

13वह उसके अंग को खा जाएगी, वरन् काल का पहिलौठा उसके अंगों को** खा लेगा।

14अपने जिस डेरे का भरोसा वह करता है, उससे वह छीन लिया जाएगा; और वह भयंकरता के राजा के पास पहुँचाया जाएगा।

15जो उसके यहाँ का नहीं है वह उसके डेरे में वास करेगा, और उसके घर पर गन्‍धक छितराई जाएगी।

16उसकी जड़ तो सूख जाएगी, और डालियाँ कट जाएँगी।

17पृथ्‍वी पर से उसका स्‍मरण मिट जाएगा, और बाज़ार में उसका नाम कभी न सुन पड़ेगा।

18वह उजियाले से अन्‍धियारे में ढकेल दिया जाएगा, और जगत में से भी भगाया जाएगा।

19उसके कुटुम्‍बियों में उसके कोई पुत्र-पौत्र न रहेगा, और जहाँ वह रहता था, वहाँ कोई बचा न रहेगा।

20उसका दिन देखकर पूर्वी लोग चकित होंगे, और पश्‍चिम के निवासियों के रोएं खड़े हो जाएँगे।

21निःसन्‍देह कुटिल लोगों के निवास ऐसे हो जाते हैं, और जिसको परमेश्वर का ज्ञान नहीं रहता, उसका स्‍थान ऐसा ही हो जाता है।”


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Job 18 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran