Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  Job 1 >> 

1ऊज़ देश में अय्‍यूब नाम एक पुरुष था; वह खरा और सीधा था और परमेश्‍वर का भय मानता और बुराई से परे रहता था।(1 थिस्सलु. 5:22)

2उसके सात बेटे और तीन बेटियाँ उत्‍पन्न हुई।

3फिर उसके सात हजार भेड़-बकरियाँ, तीन हजार ऊँट, पाँच सौ जोड़ी बैल, और पाँच सौ गदहियाँ, और बहुत ही दास-दासियाँ थीं; वरन् उसके इतनी सम्‍पत्‍ति थी, कि पूर्वी देशों में वह सब से बड़ा था।

4उसके बेटे अपने अपने दिन पर एक दूसरे के घर में खाने-पीने को जाया करते थे; और अपनी तीनों बहनों को अपने संग खाने-पीने के लिये बुलवा भेजते थे।

5और जब जब जेवनार के दिन पूरे हो जाते, तब तब अय्‍यूब उन्‍हें बुलवाकर पवित्र करता, और बड़ी भोर उठकर उनकी गिनती के अनुसार होमबलि चढ़ाता था; क्‍योंकि अय्‍यूब सोचता था, “कदाचित् मेरे लड़कों ने पाप करके परमेश्‍वर को छोड़ दिया हो।” इसी रीति अय्‍यूब सदैव किया करता था।

6एक दिन यहोवा परमेश्‍वर के पुत्र उसके सामने उपस्‍थित हुए, और उनके बीच शैतान भी आया।

7यहोवा ने शैतान से पूछा, “तू कहाँ से आता है?” शैतान ने यहोवा को उत्‍तर दिया, “पृथ्‍वी पर इधर-उधर घूमते-फिरते और डोलते-डालते आया हूँ।”

8यहोवा ने शैतान से पूछा, “क्‍या तू ने मेरे दास अय्‍यूब पर ध्‍यान दिया है? क्‍योंकि उसके तुल्‍य खरा और सीधा और मेरा भय माननेवाला और बुराई से दूर रहनेवाला मनुष्‍य और कोई नहीं है।”(1 थिस्सलु. 5:22)

9शैतान ने यहोवा को उत्‍तर दिया, “क्‍या अय्‍यूब परमेश्‍वर का भय** बिना लाभ के मानता है?

10क्‍या तू ने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बान्‍धा? तू ने तो उसके काम पर आशीष दी है,

11और उसकी सम्‍पत्‍ति देश भर में फैल गई है। परन्‍तु अब अपना हाथ बढ़ाकर जो कुछ उसका है, उसे छू; तब वह तेरे मुँह पर तेरी निन्‍दा करेगा।”(प्रका. 12:10)

12यहोवा ने शैतान से कहा, “सुन, जो कुछ उसका है, वह सब तेरे हाथ में है; केवल उसके शरीर पर हाथ न लगाना।” तब शैतान यहोवा के सामने से चला गया।

13एक दिन अय्‍यूब के बेटे-बेटियाँ बड़े भाई के घर में खाते और दाखमधु पी रहे थे;

14तब एक दूत अय्‍यूब के पास आकर कहने लगा, “हम तो बैलों से हल जोत रहे थे,

15और गदहियाँ उनके पास चर रही थी, कि शबा के लोग धावा करके उनको ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।”

16वह अभी यह कह ही रहा था कि दूसरा भी आकर कहने लगा, “परमेश्‍वर की आग आकाश से गिरी और उससे भेड़-बकरियाँ और सेवक जलकर भस्‍म हो गए; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।”

17वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, “कसदी लोग तीन दल बान्‍धकर ऊँटों पर धावा करके उन्‍हें ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।”

18वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, “तेरे बेटे-बेटियाँ बड़े भाई के घर में खाते और दाखमधु पीते थे,

19कि जंगल की ओर से बड़ी प्रचण्ड वायु चली, और घर के चारों कोनों को ऐसा झोंका मारा, कि वह जवानों पर गिर पड़ा और वे मर गए; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।”

20तब अय्‍यूब उठा, और बागा फाड़, सिर मुंडाकर भूमि पर गिरा और दण्डवत करके कहा,(मत्ती. 26:65)

21“मैं अपनी माँ के पेट से नंगा निकला और वहीं नंगा लौट जाऊँगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्‍य है।”(1 तीमु. 6:7)

22इन सब बातों में भी अय्‍यूब ने न तो पाप किया, और न परमेश्‍वर पर मूर्खता से दोष लगाया।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  Job 1 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran