Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Samuel 9 >> 

1दाऊद ने पूछा, “क्‍या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिसको मैं योनातान के कारण प्रीति दिखाऊँ?”

2शाऊल के घराने का सीबा नाम एक कर्मचारी था, वह दाऊद के पास बुलाया गया; और जब राजा ने उससे पूछा, “क्‍या तू सीबा है?” तब उसने कहा, हाँ, “तेरा दास वही है।”

3राजा ने पूछा, “क्‍या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिसको मैं परमेश्‍वर की सी प्रीति दिखाऊँ?” सीबा ने राजा से कहा, “हाँ, योनातान का एक बेटा तो है, जो लंगड़ा है।”

4राजा ने उससे पूछा, “वह कहाँ है?” सीबा ने राजा से कहा, “वह तो लोदबार नगर में, अम्‍मीएल के पुत्र माकीर के घर में रहता है।”

5तब राजा दाऊद ने दूत भेजकर उसको लोदबार से, अम्‍मीएल के पुत्र माकीर के घर से बुलवा लिया।

6जब मपीबोशेत, जो योनातन का पुत्र और शाऊल का पोता था, दाऊद के पास आया, तब मुँह के बल गिरके दण्डवत किया। दाऊद ने कहा, “हे मपीबोशेत !” उसने कहा, “तेरे दास को क्‍या आज्ञा?”

7दाऊद ने उससे कहा, “मत डर; तेरे पिता योनातान के कारण मैं निश्‍चय तुझ को प्रीति दिखाऊँगा, और तेरे दादा शाऊल की सारी भूमि तुझे फेर दूँगा; और तू मेरी मेज पर नित्‍य भोजन किया कर।”

8उसने दणडवत् करके कहा, “तेरा दास क्‍या है, कि तू मुझे ऐसे मरे कुत्‍ते की ओर दृष्‍टि करे?”

9तब राजा ने शाऊल के कर्मचारी सीबा को बुलवाकर उससे कहा, “जो कुछ शाऊल और उसके समस्‍त घराने का था वह मैं ने तेरे स्‍वामी के पोते को दे दिया है।

10अब से तू अपने बेटों और सेवकों समेत उसकी भूमि पर खेती करके उसकी उपज ले आया करना, कि तेरे स्‍वामी के पोते को भोजन मिला करे; परन्‍तु तेरे स्‍वामी का पोता मपीबोशेत मेरी मेज पर नित्‍य भोजन किया करेगा।” और सीबा के तो पन्‍द्रह पुत्र और बीस सेवक थे।

11सीबा ने राजा से कहा, “मेरा प्रभु राजा अपने दास को जो जो आज्ञा दे, उन सभों के अनुसार तेरा दास करेगा।” दाऊद ने कहा, “मपीबोशेत राजकुमारों की समान मेरी मेज पर भोजन किया करे।”

12मपीबोशेत के भी मीका नाम एक छोटा बेटा था। और सीबा के घर में जितने रहते थे वे सब मपीबोशेत की सेवा करते थे।

13और मपीबोशेत यरूशलेम में रहता था; क्‍योंकि वह राजा की मेज पर नित्‍य भोजन किया करता था। और वह दोनों पाँवों का विकलांग था।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Samuel 9 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran