Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Samuel 4 >> 

1जब शाऊल के पुत्र ने सुना, कि अब्‍नेर हेब्रोन में मारा गया, तब उसके हाथ ढीले पड़ गए, और सब इस्राएली भी घबरा गए।

2शाऊल के पुत्र के दो जन थे जो दलों के प्रधान थे; एक का नाम बाना, और दूसरे का नाम रेकाब था, ये दोनों बेरोतवासी बिन्‍यामीनी रिम्‍मोन के पुत्र थे, (क्‍योंकि बेरोत भी बिन्‍यामीन के भाग में गिना जाता है;

3और बेरोती लोग गीत्तैम को भाग गए, और आज के दिन तक वहीं परदेशी होकर रहते हैं।)

4शाऊल के पुत्र योनातन के एक लगड़ा बेटा था। जब यिज्रेल से शाऊल और योनातन का समाचार आया तब वह पाँच वर्ष का था; उस समय उसकी धाई उसे उठाकर भागी; और उसके उतावली से भागने के कारण वह गिरके लँगड़ा हो गया। और उसका नाम मपीबोशेत था।

5उस बेरोती रिम्‍मोन के पुत्र रेकाब और बाना कड़े घाम के समय ईशबोशेत के घर में जब वह दोपहर को विश्राम कर रहा था आए।

6और गेहूँ ले जाने के बहाने घर में घुस गए; और उसके पेट में मारा; तब रेकाब और उसका भाई बाना भाग निकले।

7जब वे घर में घुसे, और वह सोने की कोठरी में चारपाई पर सोता था, तब उन्होंने ने उसे मार डाला, और उसका सिर काट लिया, और उसका सिर लेकर रातोंरात अराबा के मार्ग से चले।

8और वे ईशबोशेत का सिर हेब्रोन में दाऊद के पास ले जाकर राजा से कहने लगे, “देख, शाऊल जो तेरा शत्रु और तेरे प्राणों का ग्राहक था, उसके पुत्र ईशबोशेत का यह सिर है; तो आज के दिन यहोवा ने शाऊल और उसके वंश से मेरे प्रभु राजा का पलटा लिया है।”

9दाऊद ने बेरोती रिम्‍मोन के पुत्र रेकाब और उसके भाई बाना को उत्तर देकर उनसे कहा, “यहोवा जो मेरे प्राण को सब विपत्तियों से छुड़ाता आया है, उसके जीवन की शपथ,

10जब किसी ने यह जानकर, कि मैं शुभ समाचार देता हूँ, सिकलग में मुझ को शाऊल के मरने का समाचार दिया, तब मैं ने उसको पकड़कर घात कराया; अर्थात् उसको समाचार का यही बदला मिला।

11फिर जब दुष्‍ट मनुष्‍यों ने एक निर्दोष मनुष्‍य को उसी के घर में, वरन उसकी चारपाई ही पर घात किया, तो मैं अब अवश्‍य ही उसके खून का पलटा तुम से लूँगा, और तुम्‍हें धरती पर से नष्‍ट कर डालूँगा।”

12तब दाऊद ने जवानों को आज्ञा दी, और उन्होंने उनको घात करके उनके हाथ पाँव काट दिए, और उनकी शव को हेब्रोन के पोखरे के पास टाँग दिया। तब ईशबोशेत के सिर को उठाकर हेब्रोन में अब्‍नेर की कब्र में गाड़ दिया।


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Samuel 4 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran