Bible 2 India Mobile
[VER] : [HINDI]     [PL]  [PB] 
 <<  2 Kings 1 >> 

1अहाब के मरने के बाद मोआब इस्राएल के विरुद्ध हो गया।

2और अहज्‍याह एक झिलमिलीदार खिड़की में से, जो शोमरोन में उसकी अटारी में थी, गिर पड़ा, और बीमार हो गया। तब उसने दूतों को यह कहकर भेजा, “तुम जाकर एक्रोन के बालजबूब नाम देवता से यह पूछ आओ, कि क्‍या मैं इस बीमारी से बचूँगा कि नहीं?”

3तब यहोवा के दूत ने तिशबी एलिय्‍याह से कहा, “उठकर शोमरोन के राजा के दूतों से मिलने को जा, और उनसे कह, ‘क्‍या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं जो तुम एक्रोन के बालजबूब देवता से पूछने जाते हो?’

4इसलिये अब यहोवा तुझ से यों कहता है, ‘जिस पलंग पर तू पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा, परन्‍तु मर ही जाएगा।’” जब एलिय्‍याह चला गया।

5जब अहज्‍याह के दूत उसके पास लौट आए, तब उसने उनसे पूछा, “तुम क्‍यों लौट आए हो?”

6उन्होंने उससे कहा, “एक मनुष्‍य हम से मिलने को आया, और कहा कि, ‘जिस राजा ने तुम को भेजा उसके पास लौटकर कहो, यहोवा यों कहता है, कि क्‍या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं जो तू एक्रोन के बालजबूब देवता से पूछने को भेजता है? इस कारण जिस पलंग पर तू पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा, परन्‍तु मर ही जाएगा।’”

7उसने उनसे पूछा, “जो मनुष्‍य तुम से मिलने को आया, और तुम से ये बातें कहीं, उसका कैसा रंग-रूप था?”

8उन्होंने उसको उत्‍तर दिया, “वह तो रोंआर मनुष्‍य था और अपनी कमर में चमड़े का फेंटा बाँधे हुए था।” उसने कहा, “वह तिशबी एलिय्‍याह होगा।”(मत्ती. 3:4, मर 1:6)

9तब उसने उसके पास पचास सिपाहियों के एक प्रधान को उसके पचासों सिपाहियों समेत भेजा। प्रधान ने उसके पास जाकर क्‍या देखा कि वह पहाड़ की चोटी पर बैठा है। और उसने उससे कहा, “हे परमेश्‍वर के भक्‍त राजा ने कहा है, ‘तू उतर आ।’”

10एलिय्‍याह ने उस पचास सिपाहियों के प्रधान से कहा, “यदि मैं परमेश्‍वर का भक्‍त हूँ तो आकाश से आग गिरकर तुझे तेरे पचासों समेत भस्‍म कर डाले।” तब आकाश से आग उतरी और उसे उसके पचासों समेत भस्‍म कर दिया।(लूका 9:54, प्रकाशन 11:5, प्रकाशन 20:9)

11फिर राजा ने उसके पास पचास सिपाहियों के एक और प्रधान को, पचासों सिपाहियों समेत भेज दिया। प्रधान ने उससे कहा, “हे परमेश्‍वर के भक्‍त राजा ने कहा है, ‘फुतीं से तू उतर आ।’”

12एलिय्‍याह ने उत्‍तर देकर उनसे कहा, “यदि मैं परमेश्‍वर का भक्‍त हूँ तो आकाश से आग गिरकर तुझे और तेरे पचासों समेत भस्‍म कर डाले।’” तब आकाश से परमेश्‍वर की आग उतरी और उसे उसके पचासों समेत भस्‍म कर दिया।

13फिर राजा ने तीसरी बार पचास सिपाहियों के एक और प्रधान को, पचासों सिपाहियों समेत भेज दिया, और पचास का वह तीसरा प्रधान चढ़कर, एलिय्‍याह के सामने घुटनों के बल गिरा, और गिड़गिड़ा कर उससे कहने लगा, “हे परमेश्‍वर के भक्‍त मेरा प्राण और तेरे इन पचास दासों के प्राण तेरी दृष्‍टि में अनमोल ठहरें।

14पचास पचास सिपाहियों के जो दो प्रधान अपने अपने पचासों समेत पहले आए थे, उनको तो आग ने आकाश से गिरकर भस्‍म कर डाला, परन्‍तु अब मेरा प्राण तेरी दृष्‍टि में अनमोल ठहरे।”

15तब यहोवा के दूत ने एलिय्‍याह से कहा, “उसके संग नीचे जा, उससे मत डर।” तब एलिय्‍याह उठकर उसके संग राजा के पास नीचे गया,

16और उससे कहा, “यहोवा यों कहता है, ‘तू ने तो एक्रोन के बालजबूब देवता से पूछने को दूत भेजे थे तो क्‍या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं कि जिस से तू पूछ सके? इस कारण तू जिस पलंग पर पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा, परन्‍तु मर ही जाएगा।’”

17यहोवा के इस वचन के अनुसार जो एलिय्‍याह ने कहा था, वह मर गया। और उसके सन्‍तान न होने के कारण यहोराम उसके स्‍थान पर यहूदा के राजा यहोशापात के पुत्र यहोराम के दूसरे वर्ष में राज्‍य करने लगा।

18अहज्‍याह के और काम जो उसने किए वह क्‍या इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्‍तक में नहीं लिखे हैं?


  Share Facebook  |  Share Twitter

 <<  2 Kings 1 >> 


Bible2india.com
© 2010-2024
Help
Dual Panel

Laporan Masalah/Saran